Dhanbad | आगामी 20 जुलाई को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित बृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की सफलता को लेकर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि इस वृहत कार्यसमिति की बैठक के मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह होंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंडल स्तर तक के मंडल पदाधिकारी मंडल के मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री तक भाग लेंगे। बैठक में धनबाद ग्रामीण जिले से सभी अपेक्षित लोग शामिल होंगे । प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगें। साथ संगठन के दृष्टिकोण से क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी भी प्रवास करेंगे । उन्होंने कहा कि छब्बीस जुलाई को सभी मंडलों में बैठक होगी। अठाइस जुलाई को सभी बूथों में प्रधानमंत्री की मन की बात सुना जायेगा । बैठक में निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, उपाध्यक्ष रामनारायण भगत,जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, महामंत्री निताय रजवार,अनिल यादव,संजय महतो,पियूष तिवारी, राजेश चौधरी, श्रीमती जया कुमार, नीलकंठ रावनी,प्रकाश बाऊरी, महादेव कुम्भकार, ज़हीर अंसारी, मनबोध रवानी, विजय रावनी,अमर मंडल, बिपिन दा,अरविंद पाठक,सुनील मंडल, आशुतोष पाल, रंजीत सिंह, अवध चौधरी, समीर साव, जयशंकर सिंह, रंजीत मोदी, बृहस्पति पासवान, गोपाल भारती, मंटू रवानी, आशीष मुखर्जी, सुबोध सिह, अजय गिरि, टेकलाल महतो,सजल दास ,कार्तिक मिश्रा, गौरांग मंडल कपूर रावनी आदि थे ।
Related Posts
DHANBAD | क्योर एंड केयर हॉस्पिटल में स्किन क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
DHANBAD | रविवार को गोविंदपुर रोड, बिग बाजार के समीप क्योर एंड केयर हॉस्पिटल में स्किन क्लीनिक का दीप प्रज्वलित…
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 | उपायुक्त व एसएसपी ने किया माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 | माननीय मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर धनबाद. झारखंड स्किल कांक्लेव 2024…
रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी व उसकी पत्नी को बंधक बना डकैतों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, नकदी व जेवरात पर किया हांथ साफ
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली। पुलिस डकैतों की पहचान करने के लिए भुक्तभोगी के घर के आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।