Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बराकर । बराकर मारवाड़ी विद्यालय के साइंस विभाग में पढ़ने वाले 22 छात्रों का भविष्य अंधकार में है । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के कल्यानेश्वरी रोड स्थित बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय जहां क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का पहला पसंदीदा विद्यालय है । जहां माध्यमिक परीक्षा पास करके छात्र-छात्राएं यहां दाखिला लेने के लिए आते हैं । क्योंकि यह विद्यालय छात्र-छात्राओं के नजदीक का विद्यालय है । जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में यहां दाखिला लेने की काफी उत्सुकता रहती है । लेकिन साइंस विभाग में पढ़ने वाले 22 छात्रों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई पड़ रहा है । नई शिक्षा नीति के तहत इस बार छात्रों के दाखिले के दौरान उक्त विद्यालय में केमिस्ट्री टीचर ना होने के कारण 22 छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा । हालांकि स्कूल ने 22 छात्रों को एडमिशन फॉर्म तो दिए पर अब केमिस्ट्री टीचर ना होने के कारण उनका रजिस्ट्रेशन अटक गया है । स्कूल का कहना है कि या तो अभिभावक अपने बच्चों को किसी दूसरे स्कूल जहां साइंस विभाग की पढ़ाई होती हो वहां ले जाएं या फिर उक्त विभाग के शिक्षक के आने का इंतजार करें । जब तक कि मामले का कोई स्थाई हल नहीं निकल जाता । ऐसे में अब अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है । क्योंकि शिक्षक के न आने पर बच्चे उसे विषय की तैयारी कैसे कर पाएंगे और यदि बच्चे तैयारी करने में असफल हो गए तो उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा ।

By Editor