बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन में अहम योगदान देने वाली प्रीति सूदन UPSC का अध्यक्ष नियुक्त

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने प्रीति सूदन को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया। 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं। वे गुरूवार को पदभार संभालेंगीं। आंध्र प्रदेश कैडर की अधिकारी सूदन ने महिला एवं बाल विकास, रक्षा मंत्रालय और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है। उन्हें प्रमुख बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध पर कानून बनाने का क्रेडिट भी उन्हें ही जाता है।