DHANBAD | यूपीएससी ने सोमवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। नतीजे जारी होने के बाद चाणक्य आईएएस एकेडमी के अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। बता दें कि झारखंड के रांची, हजारीबाग और धनबाद शाखा से संस्थान से अच्छी संख्या में अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल कर पहला पड़ाव पार कर लिया है। इस मौके सफल अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों, डिजिटल बोर्ड युक्त स्मार्ट कक्षाएं, आधुनिक लाइब्रेरी, पढ़ाई को लेकर अनुकूल वातावरण, स्पेशल डाउट क्लासेज के साथ साथ तमाम आधुनिक और जरूरी सुविधाएं चाणक्य आईएएस एकेडमी में प्राप्त हुई, जो हमलोगों के सफलता का आधार बना। साथ ही सफल अभ्यर्थियों ने चाणक्य आईएएस एकेडमी में उपाध्यक्ष विनय मिश्रा सर समेत संस्थान के पूरे मैनेजमेंट का धन्यवाद किया। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि मेंस की तैयारी के लिए भी चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद, हजारीबाग व रांची के शाखाओं में राजधानी दिल्ली में पढ़ाने वाले विषय विशेषज्ञों से ही कक्षाएं संचालित कराई जाएगी। साथ ही देश की राजधानी में मिलने वाली तमाम सुविधाएं अभ्यर्थियों को झारखंड के रांची, धनबाद और हजारीबाग शाखाओं में उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यहां के अभ्यर्थी भी अपनी प्रतिभा को पंख देकर मंजिल की ओर तेजी से उड़ान भर सके।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद के किसी चौक पर एके राय के प्रतिमा लगाएं:झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp GHOST | शुक्रवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन…
DHANBAD | अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के सौ वर्ष पूरे होने पर युवा यादव महासभा ने की राष्ट्रीय युवा कार्यशाला सह शताब्दी समारोह का आयोजन, अहीर रेजिमेंट व जातीय जनगणना की उठी मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp देश को जब-जब जरूरत पड़ी यादवों ने दी…
DHANBAD : विवाह पंचमी महोत्सव एवम श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव महोत्सव
रामचरित्र मानस के विवाह प्रसंग की सामूहिक पाठ की गई जिसमें व्यास एच एन राय एवं बीएम शर्मा थे। एवं नूतंडीह के कई परायणी उपस्थित थे।तत्पश्चात कोईलांचल की प्रसिद्ध भजन गायिका वंदना झा उभरती हुई गायिका स्मृति ठाकुर एवं प्रसिद्ध गायक सुरेंद्र ओझा के द्वारा भजन एवं विवाह गीत का आयोजन हुआ साज बाज पर समाचार पत्र विक्रेता कैलाश राव एवं रामचंद्र पंडित ने सहयोग दिया। अंत में श्रीयुगलसरकर की सामूहिक आरती की गई एवम भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे कोयलांचल के लगभग 500 श्रद्धालुओं ने भजन एवम प्रसाद का लाभ लिया।