शासन प्रशासन हमारा है, सूचना मांगना हमारा अधिकार: जगत महतो

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बाघमारा : आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बाघमारा के परिसर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले बाघमारा अंचल के विभिन्न राजस्व गांव के लोगो ने सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जगत महतो के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया ।

धरना को संबोधित करते हुए श्री जगत महतो ने कहा कि बाघमारा अंचल के रैयत जमीन संबंधी ऑनलाइन प्रविष्टि, राशिद कटने, सुधार, जमीन विवाद में नापी आदि समस्या से जूझ रहे है। लोगो का काम सुगमता नहीं हो रहा है । अंचल कार्यालय में बिचौलिया तंत्र हावी है। चाहे लोग इसके लिए अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराए हो या सरकार के निर्देशानुसार शिविर में अपना अपना शिकायत आवेदन जमा किए, उनके आवेदन पर विभाग द्वारा निष्पादन नहीं किया जा रहा है । लोग दो तीन वर्ष से छोटी छोटी मामला में अंचल कार्यालय का चक्कर काटकर परेशान होकर आज से धरना में बैठे है ।

आरटीआई के तहत भी लोगो को उनके दिए आवेदन पर विभागीय कारवाई से संबंधित सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है । राज्य सरकार का म्यूटेशन, जमीन को ऑनलाइन करने की सर्कुलर से भी लोगो को अवगत नहीं कराया जाता है ।

कई ऐसे मामले भी लोगो को परेशान कर रहे है

पूर्व अंचल अधिकारयों ने जीन जमीन का म्यूटेशन, दाखिल खारिज कर दिया और लोगो का ऑफलाइन जमीन का राशिद कटता आ रहें है अथवा नया वैसे जमीन के मामले जिसका नया पर्चा में रैयत के खतियान जारी हुई है अथवा बंदोवस्ती हो गई वैसे खाते की जमीन का ऑनलाइन राशिद काटने में लोगो को विभाग द्वारा अनावश्यक परेशान किया जाता है । ऐसे ही रैयत ज्यादा धरना में है ।

धरना में मुख्य रूप से जोगीडीह के कमल महतो, जय राम प्रसाद साव बरोरा के सुकर महतो, तिता कुमारी, मणिलाल साव, लौहापीटी के दिलीप कुमार महतो, राम प्रसाद महतो, हरिना के विकास रजवार, खानूड़ीह के गुरुचरण महतो, अजय कु महतो, खोनाटी के प्रदीप रजवार, मन सिंह कुर्वा के सुमित्रा देवी, धर्माबांध के विशाल महतो सहित अन्य रैयत/भू स्वामी हैं ।