DHANBAD | मुख्यमंत्री से झामुमो जिला कमेटी की औपचारिक मुलाकात

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है:हेमंत सोरेन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | मंगलवार को रांची कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में झामुमो धनबाद जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारी जिला अध्यक्ष लख़ी सोरेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिला कमेटी के तमाम सदस्यों से विशेष विचार विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हैं।आम जनता की जो भी समस्या है उसे प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारी से मिलकर उन का निदान करना हैं साथ ही अगर सरकारी पदाधिकारी सहयोग नहीं करते हैं जनता का कार्य नहीं करते हैं तो उनके ख़िलाफ़ लिखित शिकायत सम्बन्धित विभाग से करना हैं. हमारी नजर सब पर हैं जो काम नहीं करेगा उस पर कार्रवाई होगी।ज़िला कमीटी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर जिला अध्यक्ष लख़ी सोरेन एवं जिला सह सचिव तपन तिवारी द्वारा बाराबंदीया पुल को के विषय पर, जिला सचिव मन्नु आलम द्वारा गोबिंदपुर के जंगलपुर में हाईस्कूल एवं तीन सड़क रांगाबंध मोड़ से मटियाला तक, गीतांजलि मोड़ से भीम पंडित के घर तक एवं छाताटांड़ मोड़ से शिवपूर तक सड़क,जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह द्वारा जल एवं बिजली की समस्या पर एवं जिला सह सचिव एजाज अहमद द्वारा जामडीहा से रोतरा तक सड़क के लिए आवेदन दिया एवं विस्तार रूप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। सभी आवेदन का निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया।जिला कमीटी की ओर से जिला अध्यक्ष लख़ी सोरेन, जिला सचिव मन्नु आलम, जिला उपाध्यक्ष लखन प्रमाणिक, कालीचरण महतो, मुकेश सिंह,अजय रवानी, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, जिला सह सचिव एजाज अहमद,तपन तिवारी, फुलचंद किस्कू, संगठन सचिव मदन महतो, कोषाध्यक्ष किशोर मुर्मू,सोशल मीडिया सदस्य आशीष पासवान मौजूद थें।