विश्व रक्तदान दिवस
DHANBAD | बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवगठित धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर श्रीनिवास ब्लड बैंक धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया। इस भीषण गर्मी में भी रक्त वीरों द्वारा रक्तदान कर महादान का कार्य किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद भाजपा के महासचिव नितिन भट्ट, पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर निर्मल ड्रोलिया, प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी द्वारा रिबन काटकर किया गया। जिसमे शाखा द्वारा अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर इनको सम्मानित भी किया गया। शिविर में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी द्वारा रक्तदान भी किया गया जिसके लिए ने शाखा उन्हें धन्यवाद दिया । रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं में पहली बार रक्तदान करने के लिए कई युवाओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया।शाखा की कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल एवं मोनिका जयसवाल, आशुतोष पांडे, शुभम दुआ, निम्मी सेठी, चांदनी मित्तल, शशांक अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया। जो इस शिविर के लिए बहुत खास था। बुधवार के शिविर को सफल बनाने में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी, रक्तदान शिविर के संयोजक दीपक अग्रवाल,हेमंत शर्मा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, साथ ही युवा मंच के ऊर्जावान सदस्य निमित अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, अंकित शंघई, चांदनी मित्तल, स्पर्श अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विष्णु भीमसरिया, प्रिंस कथुरिया, राहुल मजरिया, संजय पटवारी और युवा मंच के कई सदस्य उपस्थित थे।