World Heart Day | कार्यक्रम में डॉ एम के झा के साथ , विजय कुमार डी जी एम एसबीआई,दीपक अभिषेक ए जी एम एसबीआई, डॉ के एम सिंह पीजी डिपार्टमेंट इंग्लिश,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयंती झा, डी एम कार्डियो डॉक्टर पी के सिंह वाह आने ऑफ अतिथि थे।
धनबादः विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के उपलक्ष्य में रविवार, 29 सितंबर, 2024 को इमेजिका हेल्थ स्कैन एवं सहयोग ट्रस्ट के तत्वावधान में हृदय रोग से संबंधित जाँच एवं लोगों में जागरुकता के लिए के लिए समर्पित एक हार्ट केयर मोबाइल वैन को नगर आयुक्त रविराज शर्मा, आई एम ए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इसमें लोगों के कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की नि:शुल्क जाँच की जाएगी । उक्त कार्यक्रम में डॉ एम के झा के साथ , विजय कुमार डी जी एम एसबीआई,दीपक अभिषेक
ए जी एम एसबीआई, डॉ के एम सिंह पीजी डिपार्टमेंट इंग्लिश,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयंती झा, डी एम कार्डियो डॉक्टर पी के सिंह वाह आने ऑफ अतिथि थे।
इमेजिका हेल्थ स्कैन के संचालक एवं निदेशक डॉ मिहिर कुमार झा ने बताया प्रातः 11:00 से धैया स्थित इमेजिका में धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों की जांच सुबह 11:00 बजे से कॉलेस्ट्रॉल, रक्तचाप (BP), मधुमेह (Blood Sugar), ईसीजी किया गया। पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए रियायत दर हृदय की जांच भी की जाएगी। उसके बाद धनबाद बार एसोसियेशन, पुलिस संगठन , शिक्षक प्रोफेसर, बैंक कर्मी ,कोयला कर्मी व अन्य पेशे से जुड़े लोगो की जांच होगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि, “जाँच रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति के व्हाट्सअप के जरिए भेज दी जाएगी। जिनकी रिपोर्ट में हृदय रोग संबंधी समस्या का पता चलेगा, उनकी सीटी एंजियोग्राफी (CT Angiography) इमेजिका हेल्थ स्कैन में सस्ती दर पर करायी जाएगी। उसके बाद हृदय रोग विशेषज्ञ से कंसल्टेशन भी करवाया जाएगा।”