SUCCESS STORY | तीन बहनें एक साथ बनेंगी डॉक्टर, लोगों के लिए मिसाल बना ये परिवार

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

NEW DELHI | DOCTOR बनने के लिए NEET EXAM पास करनी होती है. एक परिवार के लिए यह बहुत खास मौका है. जब एक ही परिवार की 3 लड़कियों ने नीट की परीक्षा पास कर ली है और अब डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करेंगी. खास बात यह है कि तीनों बहनों ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास की है. बता दें कि अर्बिश,रुतबा बशीर और तुबा बशीर मूल रूप से श्रीनगर के नौसेरा की रहने वाली हैं. NEET EXAM का RESULT आने के साथ ही पूरे देश में तीनों बहनों की सफलता की चर्चा हो रही है. अर्बिश,रुतबा बशीर और तुबा बशीर तीनों आपस में चचेरी बहनें हैं. अपनी इस सफलता पर अर्बिश ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है, हमारे परिवार में अभी तक कोई डॉक्टर नहीं था. मेरा खुद सपना था कि मुझे डॉक्टर ही बनना है. माता-पिता ने हमें शुरू से पूरा सपोर्ट किया. जिससे आज हम डॉक्टर बनने के लिए तैयार हैं. नीट परीक्षा पास करने वाली रुतबा बशीर ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए हम 11वीं से लग गए थे. अच्छा हुआ कि हमें पहले प्रयास में ही सफलता मिल गई. हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है उन्होंने हमें बचपन से सपोर्ट किया है. वहीं तुबा बशीर ने कहा कि ‘हम तीनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है क्योंकि हम पहले से ही एक साथ स्कूल और कोचिंग जाते थे. हमने सोच के रखा था हम MBBS की परीक्षा पास करेंगे और डॉक्टर बनेंगे. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम मुझे मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *