Katras News: शहीद दिवस पर कतरास बाजार में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
Katras News: आज शहीद दिवस के अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कतरास बाजार स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को नमन किया।
प्रभातफेरी निकालकर दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय से निकाली गई प्रभातफेरी से हुई। यह प्रभातफेरी विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची, जहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विभिन्न संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मृणाल, शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राजा, झामुमो नेता कंचन महतो, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, मो. क्यूम, निरंजन महतो, उमेश ऋषि, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, छोटे लाल दास, अधिवक्ता टींकू सिंह, बिंदुल लहरी, शिक्षक मोती लाल महतो और परितोष महतो, राजू खान, बिप्लव कुमार, सोनू राय, मंटु दत्ता, सुरेश बाउरी, संजय महतो, शंकर बाउरी, सुरेश वर्णवाल, फुलचंद तुरी, प्रभात राय, सशधर कुम्हार, सुधीर कुम्हार सहित अनेक लोग शामिल हुए।
क्रांतिकारियों के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करना चाहिए।
शहीदों के बलिदान को हमेशा किया जाएगा याद
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे इन अमर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों के साथ देशभक्ति का संदेश दिया।
— वार्ता संभव
