JHARIA | बलियापुर प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल आमटाल में हरिओम सेवा संस्थान ने चलाया पौधरोपण कार्यक्रम

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

हमारी संस्था का उद्देश्य मानव को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना: विनोद सिंह

JHARIA | बलियापुर प्रखंड अंतर्गत अपग्रेड हाई स्कूल आमटाल के परिसर में शनिवार को हरिओम सेवा संस्थान द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरिओम सेवा संस्थान के सदस्य एवं गांव के पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। स्कूल परिसर में संस्थान द्वारा फलदार और छायादार 30 पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हैं संस्थान के अध्यक्ष डॉ स्वरूप चौधरी ने कहा कि पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है. वृक्ष को बचाना बड़ी बात है. हम सभी को मिलकर बड़े वृक्ष की कटाई का विरोध करना होगा।कभी उस वृक्ष को काटा जाए एवं उसके बदले में कम से कम 10 पौधे लगाया जाए। संस्थान के सदस्य शीतल दत्ता ने कहा कि इस वर्ष की गर्मी ने सभी को संकेत दे दिया है कि इतने दिन से जो हम सभी प्राकृतिक के साथ खिलवाड़ किया है उसका प्रतिफल प्राकृतिक हमें दिखना शुरू कर दिया है. विनोद सिंह का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना है। संस्थान के सदस्य प्रभास पाल ने कहा कि यदि विश्व के सभी लोग पर्यावरण को लेकर सचित और जागरूक हो जाएंगे तो हमलोग प्राकृतिक आपदा से खुद को बचा सकते हैं। अपडेट हाईस्कूल आमटाल के अध्यापक राजू राम ने कहा युवाओं को प्रकृति के साथ समन्वय बनाने की आवश्यकता है. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है सभी मानव जाति का जिम्मेदारी है।
मौके पर संस्थान के संस्थापक सदस्य सूर्य गोपाल भट्टाचार्य कोषाध्यक्ष हारू बाउरी, डॉ राजेश सिंह, शंकर दास, बबलू बावरी गोविंद बाउरी,गातुल ग्रहअचार्य,र्वत्रहयात अली,सीता कुमारी,दिलीप बाउरी, संजय कुमार, जितेन कुमार डे, मंजू कुमारी, सिंटू बनर्जी, मुकेश महतो, दिनेश महतो,अमित बनर्जी,अभय दीक्षित,अमित सुंडा, राणा प्रताप सिंह, कुणाल कांति दास,विजय दत्ता ,वीर दत्ता, डूबल बाउरी, पिंटू पाल,आलोक माली एवं ग्रामीण और स्कूल के शिक्षक शिक्षिका तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *