RANCHI | झारखंड राज्य बार काउंसिल के चुनाव की तिथि की घोषणा हो गयी है. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, 15 सितंबर से 23 सितंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 18 सितंबर को मतदान होना है. वहीं नामांकन की तिथि 15 जुलाई तय की गयी है. वहीं काउंटिंग के लिए 25 अक्तूबर का समय निर्धारित किया गया है. फिलहाल वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल को विस्तार दिया गया है. 28 जुलाई को वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बार काउंसिल का चुनाव पांच साल में होता है. वकील कर रहे थे बार काउंसिल चुनाव का इंतजार .बता दें कि झारखंड के लगभग तीस हजार से ज्यादा वकील बार काउंसिल चुनाव का इंतजार कर रहे थे. पिछले चुनाव में लगभग 18 हजार वकीलों ने राज्य में वकीलों के हितों के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था के लिए वोटिंग की थी.
Related Posts
DHANBAD | यादव महासभा का राष्ट्रीय युवा समागम सह शताब्दी समारोह को लेकर हुई बैठक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | यादव महासभा के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय…
DHANBAD : डी-नोबीली स्कूल सीएमआरआई के बच्चों ने वृद्धजनों की सेवा की, नृत्य गीत प्रस्तुत कर किया मनोरंजन
विद्यार्थियों ने सभी वृद्धजनों को चावल, दाल, आटा, छ कार्टून बिस्किट, वूलन कैप, नमकीन, मिठाइयां सत्तू फल सत्तू एवं अन्य रोजमर्रा सामग्रीय उपहार स्वरूप प्रदान की। सभी विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के समक्ष गाना और नृत्य प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन किया।आश्रम के सारे बुजुर्ग इन बच्चों के आगमन से बहुत खुश थे और सारे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया
DHANBAD : धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में बैठक, कांग्रेस स्थापना दिवस मनाने का लिया गया र्निणय
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि इस बार के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए आप सभी कांग्रेस जन अपना सहयोग प्रदान करें ताकि धनबाद जिला से केंद्रीय कांग्रेस को एक संदेश जाए कि हमलोग भी इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभा रहे है।उक्त बैठक में सर्व श्री कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी, सीता राणा,मंटु दास, जिला परिषद सदस्य राजेश राम, वकील बावरी, राजू दास, कयूम खान, जावेद रजा, गुड्डू खान, प्रसाद निधी, मनोज कुमार हाड़ी, इम्तियाज अली,गैरूल हसन, मृत्युंजय सिंह, जयप्रकाश चौहान, गौतम पासवान, सुरज वर्मा, राम विलास राम, जितेंद्र शर्मा, पुरनेनदु सिंह, संतोष यादव, श्याम साव, जगदीश साव, अशद कलीम आदी थें।