DHANBAD | PRINCE के गुर्गे दे रहे धमकी, व्यवसायियों के घर हो रही गोलीबारी

DHANBAD | GANGS OF WASHEYPUR के PRINCE KHAND की गतिविधियों ने कोयलांचल में अमन-चैन पर तो खतरा पैदा ही कर दिया है,व्यवसायियों को भी दहशत में डाल रखा है. विगत 36 घंटों के अंदर इसके गुर्गे ने वासेपुर में दो व्यापारियों के घरों पर गोली चला कर क्षेत्र में फिर अपनी हेकड़ी जग जाहिर कर दी है. विगत बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये मेजर के नाम जारी एक पत्र में कहा गया है कि देगा व्यापारी, तो बचेगा व्यापारी. नहीं तो दुर्गापुर जाएगा व्यापारी.! यह भी लिखा है कि 2 दिन के अंदर मैनेज करो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी. इधर एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस के मददगारों की लिस्ट पुलिस ने बना ली है. उसके 70 मददगारों को सर्विलांस पर रखा गया है. उनमें कुछ सफेदपोश सहित बिल्डर, व्यवसायी व दुकानों में काम करने वाले भी शामिल हैं.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *