DHANBAD | बुधवार को संयुक्त ग्रामीण संघर्ष मोर्चा ने 13 सूत्री मांगों को लेकर कुसुंडा एरिया 6 जीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।प्रदर्शन का नेतृत्व दिलीप सिंह, अवध सिंह, जीतू पासवान, ने किया.मोर्चा ने महाप्रबंधक को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में मोर्चा ने मांग की है कि गोधर कुसुण्डा आदि क्षेत्रों के ग्रामीण ओपेन माइंस में ब्लास्टिंग से काफी ज्यादा प्रभावित है।ऐसे में आउट सौर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधन झारखण्ड सरकार के नियमता अनुसार 75% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाय। पूरे मैदान को चारों तरफ से काँटा तार या बाउन्ड्री का घेराबन्दी किया जाय। मजदूरों को नियमित रूप से मेडिकल जाँच करवाकर नियुक्त किया जाय। सभी मजदूरों को सीएमपीएफ का सदस्य बनाया जाय एवं भीटीसी ट्रेनिंग दिया जाय। मजदूरों को एच.पी.सी. के अनुसार मजदूरी एवं अन्य सुविधा के साथ बी.फार्म में नाम चढ़ाया जाय | ओपन कास्ट के डीप माइंस के कारण आस-पास के. जिन इलाके में कुँए एवं तालाब का पानी सुख जायेगा तो उन क्षेत्रों में समुचित पानी की व्यवस्था की जाय। मजदूरों को जूता, टोपी, मास्क एव सुरक्षा के अन्य उपकरण दिया जाय। सुरक्षा की पूर्ण गारंटी के साथ ही उत्पादन किया जाय। सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी इंजन टायर का फिटनेस के बाद ही गाड़ियों को चलाया.डिजीएमएस के नियमों का पालन करते हुए ब्लास्टिग एवं उत्खनन का कार्य कराया जाए.सभी मजदूर एवं गार्ड में कार्यरत मजदूरों को भी सरकारी न्यूनतम वेतन दिया जाय। केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत ड्राईविंग एवं तकनीकी कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाय। ओवर लोडिंग परिवहन बन्द किया जाय। रात्रि पाली वाले मजदूर और दूर से आने वाले मजदूर के लिए विश्राम गृह, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाय। संगठन ने अपने मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि आउट सौर्सिंग प्रबंधक एवं बीसीसीएल उपरोक्त मांग को लेकर संगठन के प्रतिनिधियों के साथ जल्द वार्ता नही करती है तो संगठन कंपनी का चक्का जाम आंदोलन करेगा.मौके पर मुख्य रूप से अवध सिंह जीतू पासवान,दिलीप सिंह,संजय पासवान, राजू शर्मा,विनोद सिंह, अमर पासवान,अमित सिंह,धर्मजीत सिंह, विवेक सिंह,विनय सिंह,दिलीप सिंह,राणा पासवान,,शिव पासवान,शैलू देवी ,संतोष पासवान ,संतोष महतो ,रिंकू सिंह, विपिन कुमार, दीपक कुमार सोनी, विनोद पासवान, मोहम्मद ताजुद्दीन सिद्दीकी, पुरुषोत्तम बरनवाल ,प्रदीप कुमार गुप्ता, विनोद रवानी, विनोद पासवान, सुभाष जयसवाल, अंजनी कुमार माता बहने एवं सभी जुझारू सदस्य उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | दुखद:आईआईटी-आईएसएम के सहायक प्रोफेसर की स्विमिंग पुल में डूबकर मौत
DHANBAD | आईआईटी-आईएसएम धनबाद में पदस्थापित सहायक प्रोफेसर यशवंत कुमार गजाला की मंगलवार को स्विमिंग पुल में डूबने से मौत…
श्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा नौका विहार के साथ मना श्री राधा अष्टमी उत्सव
श्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा श्री राधा अष्टमी एवं नौका विहार उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम…
DHANBAD: सेल कोलियरीज एवं सीसीएसओ ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक अंग उपकरण
सोमवार को सेल कोलियरीज और सीसीएसओ ने बेकार बांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल और झरिया सर्किल ऑफिसर की उपस्थिति में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर झरिया के परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्य अतिथि अनूप कुमार ईडी सेल कोलियरीज एंड सीसीएसओ की उपस्थिति में सहायक अंग उपकरण वितरित किए।