DHANBAD | रविवार को असंगठित मजदूर मोर्चा की एक बैठक ईस्ट बसुरिया यूनियन कार्यालय के समक्ष बी सी के यु शाखा अध्यक्ष दुलाल बाउरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि ईस्ट बसुरिया में खेमका कंपनी ने कोयला उत्पादन शुरू कर दिया है। प्रबंधन को पुर्व समझौता के अनुसार असंगठित मजदूरों को कोयला आवंटित कर रोड सेल ट्रक लोडिंग का कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए था। लेकिन अभी तक प्रबंधन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया है। मजबूरन आज असंगठित मजदूर चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गया है । प्रबंधन से वार्ता के बाद यदि कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो आंदोलन काफी तीखा होगा। बैठक में शाखा सचिव भोला चौहान,सावर्जित कोर, औरदेंदू दत्ता, सुनील रामदास, सुखदेव बाउरी, कमल बाउरी, विशेश्वर भुइयां, कारी कामीन, विमल बाउरी, शकुंतला देवी, राधा बाउरी, बबलू निषाद, नीतू कुमारी,अरविंद कुमार दास, पिंटू निषाद, अजय भुईया, भूरा भुईया, विनोद भुईया, राधा देवी, सुदेशया देवी, शांति देवी, दुखनी देवी, सोनिया देवी, राजू निषाद, कमली देवी, शारदा देवी, चिंता देवी, लखन भुईया, बुधनी देवी, रीना देवी, शंकर महंत, उमेश रजवार, महेश भैया रघुनाथ मल्ला पीपा भुईया, कुलदीप भुईया, शंकर तूरी, कजरी कामिन, सुदामा रजवार, राहुल मल्लाह, माला देवी, कारी देवी आदि शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD | झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का हुआ धनबाद आगमन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल सी.पी.…
दुर्घटना | ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत | घटना थापरनगर एवं मुगमा रेलवे स्टेशन के बीच सेंट्रल पुल के पास की
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp दुर्घटना | शनिवार की सुबह लोग जब उधर…
DHANBAD : धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की आमसभा (उत्थान) 7 जनवरी को
7 जनवरी 2024 को धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक आम सभा कोयला नगर के सामुदायिक भवन में कराने का निर्णय लिया गया है