JHARIA | शनिवार को बीबीएमकेयू के जन संचार विभाग द्वारा इंटरव्यू का सामना कैसे करें विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट ट्रेनर चंद्र शेखर महथा शामिल हुए। श्री महथा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंटरव्यू का डर बहुत से लोगों के मन में होता है, लेकिन इस डर को मन से निकाल देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें भी बताई। साथ ही उन्होंने ऑडियंस के साथ इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें, ये भी साझा किया। विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला। विभाग के शिक्षक डॉ विकास चंद्र ने स्वागत भाषण दिया। वहीं शिक्षक पवन कुमार पांडेय ने विभाग का संक्षिप्त परिचय देते हुए धन्यवाद ज्ञापन भी किया। मंच संचालन विभाग की बीबीएमकेयू स्कॉलर केतकी ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ डी के गिरी, डॉ के बंधोपाध्याय, डॉ सुनंदा कुमारी, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती,डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ कौशिक दास गुप्ता, आलोक उपाध्याय समेत अन्य विभागों के शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं भी सम्मिलित हुए।
Related Posts
DHANBAD : अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दिन धनबाद के राजेंद्र सरोवर में जलेगा 1 लाख 51 हजार दिए
योध्या में रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में धनबाद राजेंद्र सरोवर बेकारबंध में श्री राम महादीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रूबी सर्कुलर रोड स्थित एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता में बताया की अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं इसलिए हम लोग धनबाद में ही कमेटी बनाकर उत्सव का आयोजन कर रहे हैं।
DHANBAD : आईआईटी आईएसएम का 98 फाउंडेशन डे आज, 43 वां दीक्षांत समारोह की तैयारी भी पूरी
10 दिसंबर को संस्थान का 43 वां दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्र के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित रहेंगे जो पास आउट छात्र छात्राओं को डिग्री देने की शुरुआत करेंगे। 9 दिसंबर को फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि होंगे गवर्नर झारखंड राधाकृष्णन। जब कि अन्य अतिथियों में आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो. जी.के. पटनायक, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को संस्थान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई।कार्यक्रम में 1512 सिल्वर और गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
DHANBAD | सिविल सर्जन व सदर के उपाधीक्षक बदले जाएंगे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | लगातार नौ वर्षों से एक ही…