SINDRI | ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज ऐना कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीसीएल सीएमडी सिमरन दत्ता व महाप्रबंधक वीके गोयल का पुतला दहन किया.पुतला दहन के दौरान पत्रकारों ने कल गुरुवार को हुए दुर्व्यवहार को लेकर काफी आक्रोश जताया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल बंटी ने कहा कि बीते गुरुवार को केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का आगमन झरिया बीसीसीएल कुसुंडा एरिया छह के आरके आउटसोर्सिंग मे हुआ था जिसमें कई पत्रकार समाचार संकलन के लिए पहुंचे थे.उक्त अवसर पर बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने एक साजिश के तहत पत्रकारों को ऐना आउटसोर्सिंग के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया था.प्रबंधन के इस दुर्व्यवहार से सभी पत्रकार काफी आहत थे और इसी दुर्व्यवहार से नाराज होकर पत्रकारों ने आज शुक्रवार को सीएमडी व कुसुंडा महाप्रबंधक का पुतला फूका है. श्री जायसवाल ने कहा कि बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा अपनी कमियों को छुपाने के उद्देश्य से ही पत्रकारों को रोका गया.अगर पत्रकार कार्यक्रम मे रहते तो कोयला मंत्री से यहां की कमियों को उजागर कर देते इसी मंशा से पत्रकारों को रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि पत्रकारों से दुर्व्यवहार व आउटसोर्सिंग मे हो रही गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री को भी ऐसोसिएशन की ओर पत्र लिखा जाएगा.जरूरत पड़ी तो कोयला मंत्री से मिलने सभी पत्रकार जाएगें और यहां हो रही गड़बडिय़ों को उजागर किया जाएगा. AISMJWA के जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि एक तरफ पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है जिसे हम पत्रकार बर्दाश्त नहीं करेंगे.इसे लेकर राज्यपाल,कोयला मंत्री व फिर अंततः प्रधानमंत्री को भी चरणबद्ध पत्राचार कर पूरे मामले से अवगत कराएंगे. पुतला दहन मे बबन झा,अभिमन्यु कुमार,दिलशाद,मनोज कुमार,सत्येंद्र चौहान,करन कुमार,जाॅन मिर्जा,गुड्डू वर्मा,रोबिन दता,अंकित झा,गोविंद खेत्रपाल,हरेंद्र चौहान,सन्नी कुमार, विजेंद्र वर्मा,अजय कुमार,सचिन सिंह आदि पत्रकार साथियों ने अहम भूमिका निभाई.
झुका आउटसोर्सिंग प्रबंधन
ऐना मे पुतला दहन के दौरान आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से अभिषेक कुमार और BCCL प्रबंधन के प्रतिनिधि के रूप मे ललन कुमार को भेजा गया.उन्होंने इस मामले का ठीकरा हायर अथॉरिटी पर फोड़ा और कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने पत्रकारों नहीं रोका था.हालांकि उन्होने अपनी भूल स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी और कहा कि आगे इस तरह की घटनाएं नहीं होगी जिसके बाद पत्रकार शांत हुए.साथ ही आउटसोर्सिंग प्रबंधक रवि अग्रवाल से पत्रकारों के साथ जल्द ही बैठक कराने की बात कही गई है.