JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सेल कंपनी के जीतपुर कोलियरी स्टोर में रविवार की देर शाम को अपराधियों का एक दल ने धावा बोलकर लौह सामग्री लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोहा चोरों का मुस्तैदी के साथ विरोध कर चोरों के मंसूबे को विफल कर दिया हैं। घटना के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक चोर को धार दबोचा था जिसके उपरांत पकड़ा गया चोर के अन्य साथियों ने पिस्टल का भय दिलाकर अपने साथी चोर को सुरक्षाकर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर भागने में सफल हो गए हैं । घटना के बाद तथा कोलियरी क्षेत्रों में आए दिन दिनदहाड़े चोरों की बढ़ती आतंक के कारण सुरक्षाकर्मियों में दहशत व्याप्त हैं। बताया जाता है की रविवार होने के चलते कोलियरी में छुट्टी रहने के चलते सिर्फ आपातकालीन सेवा के कर्मी ही ड्यूटी में तैनात थे। जिसमें चार सुरक्षाकर्मी स्टोर की सुरक्षा में ड्यूटी में लगे थे। कोलियरी क्षेत्र में शुनशान देखकर लोहा चोरों के दल ने स्टोर में धावा बोलकर सुरक्षाकर्मियों को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना कर स्टोर से लौह सामग्री की चोरी कर बाहर जंगल में जमा करने लगा था । इस दौरान राजेश नामक सुरक्षा कर्मी ने एक चोर को मौका पाकर पकड़ लिया। जिसे अन्य चोरों ने अपने साथी को छुडाकर चोरी किए लौह सामग्री को छोड़कर फरार हो गया है। कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी बीबी पाण्डेय ने कहा की चोर स्टोर में लौह सामग्री को चोरी कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के चलते चोरी होने से समान बच गया है। एक चोर भी पकड़ा गया था मगर उसके साथी उसे छुडाकर लें गए है। घटना के बाद एहतियात बरती जा रही हैं।
Related Posts
JHARIA | UPGRADE DEGREE COLLEGE में URDU की पढ़ाई नहीं होने पर झारखंड प्रदेश CONGRESS COMMITTEE अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने व्यक्त की गहरी चिंता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग…
JHARIA : झरिया कोलफिल्ड में लगातार फैल रही प्रदूषण के सवाल उठाने पर महाप्रबंधक ने अपनाया अड़ियल रवैया
झरिया कोलफिल्ड बचाओ समिति के उपाध्यक्ष और सिटू राज्य कमेटी के सदस्य शिवबालक पासवान शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वी झरिया महा प्रबंधक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है
World Environment Day ।। झरिया रिसोर्स सेंटर के प्रांगण में आम का पौधा लगाकर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
बी ई ई ओ लीला कुमारी उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण दूषित होने से बच्चों के भविष्य खतरे में है। सभी चारदीवारी वाले विद्यालय में फलदार एवम् छायादार वृक्ष लगाए जायेंगे