DHANBAD | सावन मास के अवसर पर धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम को गणेश होटल नियर शक्ति मंदिर रविवार को देर संध्या किया गया किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद की समाज सेविका किरण गोयनका, और अतिथि के रूप में धनबाद इनरव्हील क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल थी। इन अतिथियों को धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा अंगवस्त्र , पुष्पगुच्छ और कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह देकर शाखा द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही साथ कार्यक्रम में अतिथि धनबाद की समाज सेविका नीतू अग्रवाल, धनबाद बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल धनबाद के समाज सेवक नीरज सेठी , प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल , प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी , पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, निवर्तमान प्रांतीय मेट्रोमोनी संयोजक पंकज भुवानिया , धनबाद शाखा के शाखा अध्यक्ष सुनील सोनी , धनबाद महिला शक्ति शाखा की अध्यक्ष ममता अग्रवाल की भी उपस्थिति थी।धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा इन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर इनको भी सम्मानित किया गया।इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की जज मुख्य अतिथि किरण गोयनका , अतिथि शिल्पा अग्रवाल और नीतू अग्रवाल को बनाया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस एंड मिसेज क्वीन कैटवॉक और 5 से 15 साल के छोटे बच्चों का डांस कंपटीशन था।जिसमें से मिस एंड मिसेज क्वीन कैटवॉक को दो ग्रुप मैं बांटा गया था।इसमें से विनर और रनर अप का चयन जज के जजमेंट के द्वारा किया गया। मिस क्वीन कैटवॉक की विजेता हर्षिता बलासियाऔर रनरअप साक्षी पटवारी को दिया गया।मिसेज क्वीन कैटवॉक की विजेता मनीषा सिंह और रनरअप निम्मी सेठी को दिया गया ।डांस कंपटीशन को भी दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप 1 (0 से 10) ग्रुप 2 (11 से 15) था।और ग्रुप 1 के विजेता प्रांजल मित्तल और रनरअप अक्षया सांवरिया को दिया गया। जिसमें से ग्रुप 2 के विजेता अदिति मित्तल और और रनरअप दिलप्रीत दुआ को दिया गया।कार्यक्रम में अन्य मुख्य आकर्षण सेल्फी काउंटर, रैपिड फायर राउंड, और आकर्षक गेम्स भी कराए गए।
Related Posts
DHANBAD | मासस जिला कमेटी ने मासस संस्थापक कॉमरेड एके राय की 88 वीं जयंती पर किया सेमिनार का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | मासस जिला कमेटी ने मासस केंद्रीय…
DHANBAD : महिला कांग्रेस कमेटी का मैत्री महासम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि देशहित व जनकल्याणकारी कार्यों में कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान रहा है देश में बड़े-बड़े उद्योग कल कारखाने कोलियारियों एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण लोगों के जीवन और जीविका के लिए विभिन्न संस्थाओं में रोजगार की व्यवस्था के साथ कांग्रेस पार्टी ने देश में एक मजबूत नींव रखने का काम किया है।
JHARIA: कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 3 की मौत, दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA: भौंरा (BHAUNRA) ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल भौंरा…