KATRAS | दोपहर के समय लिलौरी स्थान के पार्क में एक नन्हा गोहमन (नाग) सांप निकल गया, वहा काम कर रहे एक कर्मी ने इसके बारे में भट्मुरना निवासी दिलीप दशौंधी को इसकी जानकारी दी साथ में कहा की सांप पकड़ने के लिए कोई पैसा आपको दे पाएंगे तब दिलीप दाशौंधी ने हसकर जवाब दिया को फिलहाल तो मैं सांप पकड़ने का कोई चार्ज नहीं लेता पर फ्यूचर में इसके बारे में जरूर सोचूंगा। फिर काफी खोजबीन के बाद सांप को खोजा जा सका, ओर फिर दिलीप दाशौंधी ने सही सलामत सांप को पकड़ा और और बगल के जंगल में सांप को छोड़ दिया गया,, वहा पहुंचकर वहा के स्टाफ की बातो से ये पता चला की इस पार्क में बहुत अधिक नाग सांप हो गए है जिन्हे अक्सर देखा जाता है, पर मां लिलोरी की कृपा से अबतक सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है,
इसकी खबर नगर निगम के उच्च अधिकारियों को भी दे दिया गया है,