DHANBAD | धनबाद कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण पर हाईकोर्ट ने धनबाद नगर निगम से जवाब मांगा है। नगर निगम को यह बताने को कहा गया है कि प्रदूषण रोकने के लिए निगम ने अब तक क्या-क्या कार्रवाई की है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने सोमवार को ग्रामीण एकता मंच की जनहित याचिका पर सुनवाई करते नगर निगम को 11 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।सोमवार को सुनवाई के दौरान धनबाद नगर निगम के अधिवक्ता हाजिर हुए। उन्होंने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। अदालत ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया और विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। वहीं, प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि धनबाद में प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इसके लिए निगम को कई बार पूछा गया। लेकिन, निगम ने कोई कदम नहीं उठाए। इसलिए, निगम को प्रतिवादी बनाया जाना चाहिए। पिछली सुनवाई में अदालत नगर निगम को प्रतिवादी बनाया था और जवाब मांगा था।
Related Posts
DHANBAD : डीएवी कोयला नगर के शिक्षक तरुण चटर्जी के कार्यों की हुई प्रशंसा,सम्मान के साथ की गई विदाई समारोह
सोमवार को डी ए वि पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार में स्कूल के वरिष्ठतम अकाउंटेंट तरुण कुमार चटर्जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदित हो तरुण कुमार चटर्जी विगत 28 वर्षों से डीएवी स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे सर्वप्रथम 1996 में डी ए वी पब्लिक स्कूल महुदा ज्वाइन किए थे तत्पश्चात वर्ष 2005 से वह डी ए वी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में अकाउंटेंट के पद पर अपनी सेवा देने लगे 28 वर्षों के सेवाकाल के बाद दिनांक 30 नवंबर 2023 को हुए सेवानिवृत हुए अपनी ईमानदारी मृत्यु भाषा सरल स्वभाव एवं कठिन मेहनत के बल पर उन्होंने डी ए वी स्कूल में अपनी एक अलग पहचान बनाई
JEET KA JASHN : राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की हुई शानदार जीत के बाद धनबाद के भाजपाईयों ने निकाला जुलूस, बांटे मिठाई, छोड़े पटाखे
जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि जनता का अपार समर्थन भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
DHANBAD | इस्कॉन ने मनाया गया श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | सोमवार को इस्कॉन कुसुम विहार द्वारा…