धनबाद: शुक्रवार को समाजसेवी स्व. लाडू गोपाल चौबे के पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। तोपचांची स्थित विशनपूर में पुण्यतिथि पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि विक्रम पाण्डेय ने कहा कि स्व. लाडू गोपाल चौबे हर समाज के लोगों के मदद एवं उत्थान के लिए तत्पर्य एवं सक्रिय रहते थे और अपने समाजसेवी कार्यो के लिए पूरे क्षेत्र में प्रिय व्यक्ति थे।
सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा उनके द्वारा समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है और उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्य एक प्रेरणा है। उपस्थित रविन्द्र नाथ तिवारी ने भी स्व.चौबे के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों एवं योगदान पर प्रकाश डाला। पुण्य तिथि के अवसर पर लखन लाल तिवारी, बीस सूत्री कार्यक्रम तोपचांची प्रखण्ड के अध्यक्ष विकास तिवारी तथा वरिष्ठ समाज सेवी राकेश तिवारी ने भी संबोधित किया।पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम मंत्रोचारण के साथ माल्यार्पण किया गया।मंच संचालन सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया। इस पुण्य तिथि के अवसर पर गरिबों,जरुरत मंदो, शीतपीड़ितों को कम्बल वितरण कर खिचड़ी खिलाया गया।इसके अलावा टुण्डी ओझाडीह स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के आश्रितों के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर आर्ष परिषद कतरास ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण चन्द्र तिवारी, किशोर कुमार पाण्डेय, शंभू नाथ चौबे, समीर कुमार चौबे,कमलेश चौबे,सुपुत्र परेश चन्द्र चौबे, विकास चौबे, मनोज चौबे उर्फ मून्ना चौबे, महादेव चौबे, अंतरा घोष,प्रेम कुमार तिवारी, धुर्येटि प्रसाद दूबे, सुरेश बढई, गोकूल प्रसाद मुखर्जी, आशुतोष चौबे, पोता उज्ज्वल चौबे,राहुल चौबे, टिंकू चौबे, अंकित पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, आदित्य तिवारी, दिपाली देवी, लीना चौबे, ममता चौबे, सीमा देवी, दिलिप पाण्डेय, प्रिती देवी, माधूरी देवी, प्रकाश चौबे तथा सोनु चौबे, अमन चौबे आदी उपस्थित हुए।