आठ गोली मारी गई थी अमन को सिर में सात और पेट मे एक, शरीर से निकला मात्र 1 गोली, भाई ने सीबीआई जांच की मांग
धनबाद : जेल में बन्द डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या आरोपी की रविवार को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को उत्तर प्रदेश अपने घर ले गए वही अमन सिंह के भाई ने जेल में हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है घटना के बाद जिला प्रशासन ने जेल की सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार को ट्रेस करते हुए कारा परिसर से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। उक्त घटनाक्रम में कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही हॉस्पिटल वार्ड में घटनास्थल की बेरीकेडिंग करते हुए उसे सेनीटाइज कर दिया गया है। जेलर, मंडल कारा, धनबाद – मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है।मंडल कारा, चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के जेलर के रुप में पदस्थापित किया गया है। वही जेल प्रशासन द्वारा अलग अलग टीम बनाकर सभी वार्डो, सेलो एवं पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी की दौरान छह मोबाइल और 18000 रूपए बरामद हुए। वही अमन के भाई ने बताया को अमन सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में रहने के दौरान एक बार आपसी विवाद में दो पक्ष के गांव में मारपीट गोलीबारी के बाद अमन सिंह गिर गया जेल गया फिर जेल में अपराधियो से संपर्क होने के बाद अमन सिंह बड़ा अपराधी बना वही धनबाद में पूर्व नीरज सिंह हत्या में नाम आने के बाद 2017 से ही धनबाद जेल में बंद था और जेल के अंदर हथियार ले जाकर गोली मार देना कहीं ना कहीं जेल की सुरक्षा पर कई प्रश्न खड़ा हो रहा है वही इस मामले की ऊंचाई जांच हो ताकि जो भी लोग इसमें शामिल है कर उसे पर कड़ी से कई कार्रवाई हो