झरिया : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के प्रांगण में दिव्यंजनो हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सीजीएम पर्सनल संजय तिवारी, एमडी मो अदनान, जीएम सीएसआर एस एस सिंह,उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलन कर किया । मंच संचालन फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद ने किया। यह दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण शिविर को अनुप कुमार एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कोलियरी & सीसीसीओ के नेतृत्व से चलाया गया । शिविर में सेल चासनाला के सौजन्य से 15 मोटाराइज़्ड ट्राईसाईकल, 4 व्हीलचेयर, 4 ट्राईसाईकल, एल्बो क्रुच, 8 हियरिंग एड, 1 सीपी चेयर का निःशुल्क वितरण किया । धनबाद में भी सहायक सामग्री का वितरण किया गया। अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने कहा कि यदि हौसला हो तो दिव्यांगता अभिशाप नही हो सकता । हम सभी लोग मिलकर एक स्वस्थ एवं सशक्त समाज का निर्माण की परिकल्पना करते हैं । सभी दिव्यांगजनों से अपील है कि आप स्वरोजगार में इन संसाधनों का उपयोग करें । सेल चासनाला के सीजीएम पर्सनल संजय तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ बनाने हेतु सेल की प्रतिबद्धता में यह सहायक उपकरण एक मील का पत्थर साबित होगा । यह मोटाराइज़्ड ट्राई साईकिल दिव्यांगजनों को को और सशक्त बनाएगा । इस कार्यक्रम ने न केवल बहुत आवश्यक समर्थन प्रदान किया बल्कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और क्षमताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया। एमडी मो अदनान ने कहा कि – सेल कोलियरीज ने समाज के सभी वर्गों के लिए सामान रूप से सहयोग पर जोर दिया। सेल ने विकलांग व्यक्तियों के जीवन पर सहायक उपकरणों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिससे वे चुनौतियों से उबरने और जीवन के विभिन्न पहलुओं में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम हुए। सेल कोलियरीज इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों, संगठनों और हितधारकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है। इस पहल को वास्तविकता बनाने में उनका समर्थन और सहयोग महत्वपूर्ण था। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सीजीएम पर्सनल संजय तिवारी, एमडी मो अदनान, जीएम सीएसआर संजीव शरण सिंह,उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया, पंकज कुमार, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, डिपेंटी गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़
इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे।
JHARIA : एकादशी व्रत पूर्ण होते ही करवाया गया भागवत कथा का आयोजन
झरिया अंतर्गत बालुगद्दा फतेहपुर लेन निवासी वीना देवी द्वारा एकादशी व्रत पूरा होने पर छह दिवसीय भागवत कथा का आयोजन की गई। सर्व प्रथम बुधवार की सुबह यजमान वीना देवी के साथ साथ एक सौ एक कलश उठाने वाले श्रद्धालु महिलाओं को पूजा स्थल मे बृंदावन से पधारे रामाशंकर जी महराज कलश पूजन करवाया।
JHARIA | BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह समर्थकों के साथ झरिया में चलाया जनसंपर्क अभियान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसकी कार्यकर्ता है:…