धनबाद : रविवार को हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन द्वारा लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम टुंडी धनबाद में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स के लोगो ने वृद्धाओं के साथ मनाया। इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर ने बताया की आज के समय में लोगो द्वारा माता पिता के अधिकारों को छीनकर उन्हे घर से बेघर कर दिया जाता है जो माता पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए जरूरत पड़ने पर अपना सबकुछ निछावर कर देते हैं। वहीं कहा आज हमारी संस्था द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्ध माता पिता के लिए ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। वहीं खाने के कुछ खाद्य सामग्री जैसे आटा मूढ़ी बिस्कुट का वितरण किया ।संस्था के लोगो द्वारा आगे भी आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगो के जरूरत में तत्पर रहने व जल्द एक चिकित्सको द्वारा जांच शिविर का आयोजन संस्था द्वारा करने की बात कही गई ।वहीं लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी व कुमार मधुरेंद्र सिंह ने इस पहल के लिए संस्था के लोगो को आभार जताया ।मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर, राज्य उपाध्यक्ष मनोज चावला, राजेश कुमार राणा, धनबाद जिला सचिव गुरमीत सिंह, जिला कॉर्डिनेटर सुभेंदू भौमिक, अनुज कुमार, रमेश दास, बलवीर सिंह, गिराे कुमार दास, सुन्नी कुमार, आनंद मोदी आदि मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | झंडाेत्तोलन व केक काटकर धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय जनता दल का 27 वां स्थापना दिवस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | बुधवार समय 11:00 बजे नंद गांव…
अडानी सीमेंट ने धनबाद में आयोजित की सम्मेलन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp “Concrete Talk” पर हुई चर्चा DHANBAD: अडानी सीमेंट…
DHANBAD | योग से शरीर होता है निरोग:बिंदिया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | अंतरराष्ट्रीय पतंजलि योग दिवस की तैयारी…