KATRAS : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के त‌त्वाधान में मजदूरों की हुई आपात बैठक

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास: 13 दिसंबर को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के त‌त्वाधान में मजदूरों की एक आपात बैठक रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लखन मुर्मू ने बताया कि मुझे एक आवास जिसका नंबर NHS- 128 है प्रबंधन ने मेरे नाम से आवंटित किया है। जिसमें मैं रह रहा हूं विगत दिनों मैं बाहर गया हुआ था इसी बीच मेरे उक्त आवास का ताला सुरेश नोनिया एवं अन्य तीन-चार लोगों‌ ने उक्त आवास का ताला तोड दिया मेरे‌‌ विरोध करने पर भी नहीं माने और मुझे जाति सूचक अपशब्द कहकरऐ अपमानित करने का काम किया हैं। मैंने इसकी सूचना प्रबंधन एवं स्थानीय थाना प्रभारी को दे चुकें हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी का‌ भी घर या आवास का ताला तोड़ना गलत है इस तरह के गुंडागर्दी एवं श्रमिक के अपमान के विरुद्ध दिनांक 14-12-2023को समय11बजे दिन से रामकनाली कोलियरी आॅफिस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रतिवाद सभा का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक को शिबू मांझी, अमृत महतो, संजय महतो, राकेश महतो, रामदास भुइंया, संदीप कुमार एवं दर्जनों लोगों ने सम्बोधित कर धरना में शामिल होने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *