बार एसोसिएशन का चुनाव कल, प्रत्याशियों का प्रचार वार तेज

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद: बार एसोसिएशन चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। आठ जून को एसोसिएशन के 16 पदों के लिए मैदान में उतरे 89 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 2089 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नौ जून को मतगणना होगी। प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। प्रचार वार लगातार तेज हो रहा है। इधर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव कमेटी भी लगातार काम कर रही है। मंगलवार को चुनाव कमेटी के सदस्य एचसी मल्लिक, देवीशरण सिन्हा व अरुण तिवारी ने बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। अधिवक्ता एचसी मल्लिक ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चुनाव कमेटी के सदस्यों ने धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा से मुलाकात की एवं उन्हें चुनाव संबंधित जानकारियां दी। चुनाव कमेटी ने जिला जज से अनुरोध किया है कि सात जून, आठ जून और नौ जून को मतदान व मतगणना कार्यों के कारण अधिवक्ता इन कार्यों में व्यस्त रहेंगे। इसलिए इन तीन दिनों में मुकदमों में कोई प्रतिकूल आदेश न पारित किया जाए। उन्होंने आम अधिवक्ता मतदाताओं से अपील की है कि वह बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं, मतदान के दिन अपने मताधिकार के आवश्यक रूप से प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि सात जून को झारखंड बार काउंसिल के चुनाव पर्यवेक्षक संजय विद्रोही व परमेश्वर मंडल धनबाद आ जाएंगे, जिसके बाद चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतदान के लिए यूनिफॉर्म व पहचान पत्र आवश्यक होगा। मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी।