भारत में शिक्षा इस लिये महगी की जा रही है के हर व्यक्ति शिक्षा तक पहुँच ना सके:अध्यक्ष क़ादरी
DHANBAD | मोहम्मद अकमल पैसा ना होने की वजह से कॉलेज मे प्रवेश ना होने पर अपनी उच्च शिक्षा के लिये अध्यक्ष ऑल इंडिया साबिले हुसैन ट्रस्ट से इमदाद तलब की अध्यक्ष आल इंडिया साबिले हुसैन ट्रस्ट मौलाना आरिफ क़ादरी ने मोहम्मद अकमल से घर जा कर मुलाक़ात वा हिम्मत देते हुई इमदाद किया उसके बाद अध्यक्ष क़ादरी ने कहा के भारत मे शिक्षा इस लिये महंगी की जा रही है के हर आदमी शिक्षा तक पहुच ना सके अगर बच्चे जाहिल रहे गे तो नौकरी का सोवल ही नहीं होगा
उसके बाद मुफ़्ती सउद मिस्बाह ने कहा के ज़माना हमें जाहिल देखना छाती है भारत का भविष्य हिस्सा डर नहीं बनाना छठा है मोहम्मद कामरान को हौसला देते हुवे कहा के शिक्षा हासिल करें इंशाअल्लाह आल इंडिया साबिले हुसैन ट्रस्ट आपके साथ है
उसके बाद कारी तय्यब फैज़ी ने मोहम्मद अकमल से कहा के जब आप कामियाब हो जाये तो आप परीशान हाल का ज़रूर ख़याल रखे उसके बाद शिक्षक सरकारी स्कूल दो ा व ने कहा के अगर आप अपने बारे नहीं सोचे गे तो सत समंदर पार से कोई हाथ पकड़ कर क़लम देने वाला कोई नहीं आये गा इस लिए खुद के बारे सोचे और कामियाबी की तरफ जाये!
इस मौके पर अध्यक्ष मौलाना क़ादरी, मुफ़्ती सोउड इमाम नूरी मस्जिद, कारी तय्यब फैज़ी इमाम रहमत गंज, लतीफ अंसारी, मोहम्मद फैज़ान, साइड आरिफ, मोहम्मद महफूज़, इरफ़ान साहेब मौजूद थे