अवैध कोयला लदी हाईवा को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा, केंदुआडीह थाना को किया गया सुपुर्द

धनबाद : गुरुवार को कुसुंडा क्षेत्र के गोधर चेक पोस्ट से बिना कागजात के अवैध कोयला लदा हाइवा संख्या जेएच02एयू/5243 को सीआईएसएफ टीम द्वारा पकड़े जाने से कोयला टपाने का मामला प्रकाश में आने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन सकते में आ गई व मामले की जांच में जुट गई. पकड़े गए हाइवा को प्रबंधन व सीआईएसएफ ने केंदुआडीह थाना को सुपुर्द कर दिया.इस मामले में एनजीकेसी पीओ अनिल कुमार सिंह ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत दे वाहन मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 317(5)/3(5)बीएनएस4/21एम एम डी आर एक्ट झारखंड मिनरल्स मोटीवेशन ऑफ इलीगल माइनिंग एंड स्टोरेज एक्ट लगा कांड अंकित कर लिया है.मामला मंगलवार की रात 10बजे की बताई जाती है.हाइवा में कोयला लोडिंग के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से लगाया जानेवाला टैग(सील )भी लगा हुआ है.सील किस ट्रांसपोर्ट कंपनी की है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.जानकारी के अनुसार लंबे समय से हाइवा से कोयला टपाने का खेल चल रहा था.जिसकी सूचना सीआईएस एफ की टीम को मिल रही थी.इसी के आलोक में सूचना पर सीआईएसएफ की टीम ने मंगलवार की रात वाहनों की जांच शुरू किया.जिसके बाद हाइवा बिना कागजात के पाया गया.जिसकी बीसीसीएल के डिस्पैच कार्यालय में कोई इंट्री नहीं थी.जिसकी सूचना सीआईएसएफ ने बीसीसीएल प्रबंधन को दिया इसके बाद प्रबंधन व सीआईएसएफ ने अपने स्तर से जांच कर गुरुवार को हाइवा थाना भेज मामला दर्ज करवाया.इसके बाद बीसीसीएल कुसुंडा जीएम के आदेश पर सीआईएसएफ व बीसीसीएल अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिया है.जीएम के आदेश पर सीआईएसएफ व अधिकारियों की टीम जांच में जुट गई है.जांच टीम में कुसुंडा एरिया मैनेजर (ईएंडएम) एच के मिश्रा,पीओ अनिल कुमार सिंह,मैनेजर मिंटू कुमार जबकि सीआई एस एफ के कंपनी कमांडर राजेश यादव शामिल है.टीम गुरुवार को गोधर चेकपोस्ट व कुसुंडा स्थित निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय व कोल डिपो भी जांच करने पहुंची.कुसुंडा क्षेत्र के धनसार व कुसुंडा से हाइवा से कोयला निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा किया जाता है.जिसकी इंट्री व आउट गोधर के रास्ते किया जाता है.इस संबंध में कुसुंडा जीएम प्रणव दास ने पूछे जाने पर कहा की सीआईएसएफ की टीम ने अवैध कोयला लदा हाइवा जांच के क्रम में पकड़ा है.जिसे थाना को सुपुर्द कर मामला दर्ज कराया गया है.मामले की जांच के लिए टीम गठित किया गया.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp