बड़ा बयान | दलित बस्ती जलाए जाने के मामले में जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बड़ा बयान | चिराग बोले- घटना शर्मनाक और निंदनीय, दोषियों को मिले सख्त सजा

पटना। बिहार नवादा में दलित बस्ती जलाए जाने के मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने इस घटना के लिए यादव समाज के लोगों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुसहर और चमार जाति के लोग सालों से एक जगह पर साथ रह रहे हैं। लेकिन विरोधी पक्ष के लोग यादव समाज के लोग हैं। उन्होंने जमीन के लिए कुछ मुसहर जाति के लोगों को अपने पक्ष में करके घटना को अंजाम दिया है। मांझी ने कहा कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें से 12 यादव हैं। इससे साफ है कि ये लोग बिहार में अभियान चला कर दलितों को टारगेट कर रहे हैं। कुछ लोग साजिश के तहत इनकी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाते हैं। इस पर सरकार ध्यान दे। वहीं विपक्ष की तरफ से दलित समाज के नेताओं की चुप्पी के सवाल खड़ा करने पर जीतनराम मांझी ने कहा कि जब हम विधानसभा सदस्य थे, तब भी हमने कहा था कि 70 फ़ीसदी एक पार्टी विशेष के लोग एक समाज के लोग हैं उनके द्वारा ज़मीनों पर कब्जा किया जा रहा है। बिहार विधानसभा में भी हमने कहा था कि सरकार इस पर ध्यान दे। मांझी ने इशारों ही इशारों में आरजेडी पर हमला बोला। वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने न्यायिक जांच की मांग की है। चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा-बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के करीब 80 घरों में आग लगाने की ख़बर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते सीएम नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए और पीड़ितों की आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें। साथ ही, मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने की हिमाकत भी न करे. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरे पार्टी की गहरी संवेदना है, मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करूंगा। बता दें बिहार के नवादा के देदौर पंचायत के कृष्णा नगर स्थित दलित बस्ती के कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस घटना में आधिकारिक तौर पर अभी तक 21 घरों के जलने की पुष्टि हुई है। हालांकि इस मामले जो बड़ा खुलासा हुआ है वह यह है कि दलित समुदाय से ही दबंग प्रवृति के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ये दबंग पड़ोस के ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।