Baghamara Election ||बाघमारा में आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता:रोहित यादव

Oplus_131072

Baghamara Election ||बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास भंडारीडीह में बुधवार को आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से बाघमारा में कोई विकास नहीं हुआ है. जिसका यह नतीजा है की शहर शहर गली-गली त्राहि त्राहि कर रहा है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

आउटसोर्सिंग कंपनी में ढुल्लू महतो की तूती बोलती है जिसके कारण आज बाघमारा में बेरोजगारी का बहुत बड़ा आलम है, अगर मुझे मौका मिला तो आउटसोर्सिंग कंपनी में यहां के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे. यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

शहर में पेयजल की कोई कमी नहीं है केवल दुर्भावना के कारण विधायक कुछ मोहल्ला को जल से वंचित कर रखा है. अगर मैं चुनाव जीता तो आपको शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगा. यह आपको विश्वास दिला कर जा रहा हूं. नुक्कड़ सभा के पूर्व रोहित यादव को स्थानीय महिला एवं पुरुषों गाजे-बाजे के साथ सम्मानित किया.

मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम ऋषि ने किया. मौके पर मुकेश भुईया, वीरू कुमार भुईया, जग्गू रवानी,विकास भुईया, सोनमतिया देवी, रीना देवी, अजनशिया देवी, मीना देवी,भरत शर्मा, सुदाम गिरी, जितेंद्र साव, सचित रवानी, सोनु रविदास, शंकर रवानी आदि के अलावे काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.