Baghmara Election 2024 || केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में जुटे सैंकड़ों चौहान समर्थक, लगाए जिंदाबाद के नारे

Baghmara Election 2024

Baghmara Election 2024

Baghmara Election 2024 || भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्‍न महतो की जीत पक्की:वशिष्‍ठ

Baghmara Election 2024 || विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगमी तेज हो गई है। अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनश्चित कराने स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार 12 नवंबर को कतरास के मालकेरा स्थित बीटीएम हाई स्कूल ग्राउंड में देश के गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्‍न महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

दूसरी तरफ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्‍या में महिला, पुरूष व युवा एवं युवतियां पहुंची। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता वशिष्‍ठ चौहान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने गृहमंत्री अमित शाह, बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्‍न महतो एवं धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और जिंदाबाद के नारे लगाए।

मौके पर भाजपा के श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रत्याशी श्री शत्रुध्‍न महतो जी को कोई नहीं हरा सकता है। उनकी जीत सुनिश्‍चित है। उन्होंने कहा कि आज की सभा में आए जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि हमारे प्रत्याशी श्री महतो के पक्ष जबर्दस्त लहर है। श्री चौहान ने कहा कि श्री महतो इस चुनाव में भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं।