Baghmara Election 2024 || उठा-पटक जारी | निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने भाजपा को दिया झटका, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी देवी रोहित के समर्थन में उतरी, कहा बाघमारा के टाइगर का अहंकार तोड़ना जरूरी

Baghmara Election 2024

Baghmara Election 2024

Baghmara Election 2024 || भाजपा बाघमारा महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष रजनी देवी ने रोहित यादव को समर्थन देने की घोषणा की है रजनी देवी ने अपने दर्जनों महिला समर्थकों के साथ पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि बाघमारा का टाइगर अहंकारी हो गया है. इसलिए उनके अहंकार को तोड़ना हम बाघमारा के लोगों की नैतिक जवाब देही बन गई है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

भाजपा में महिलाओं की सम्मान नहीं है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा में जितने भी महिलाएं हैं वे अपने मान सम्मान के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को समर्थन दे ताकि बाघमारा में महिलाओं का मान सम्मान बच सके। वहीं रोहित यादव के करीबी पप्पू दुबे ने रजनी देवी सहित सभी महिलाओं को पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार प्रकट किया।