
BALIYAPUR | पत्रकार प्रवीर महतो के गोलीकांड का लगभग 2 महीना होने के बावजूद बलियापुर पुलिस ने मामले के उद्भेदन नहीं कर पाने से विधायक ढुल्लू महतो ने दुख प्रकट किया। विधायक ढुल्लू महतो मंगलवार को प्रवीर महतो पत्रकार के आवास पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार से दुरभाषा पर बात कर मामले की शीघ्र उद्भेदन करने की बातें कहीं। ज्ञात रहे की पत्रकार प्रवीर महतो 17 मई को बलियापुर बाजार से अपने आवास आने के क्रम रात्रि को घात लगाए दो अपराधी ने रखीतपुर मदरसा के समीप गोली मार दी थी। घायल पत्रकार को शहीद निर्मल महतो आस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया था। रिम्स में इलाज किया गया। वर्तमान समय में रिम्स के चिकित्सक के देखरेख में इलाज की जा रही हैं। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार का कहना है कि घटना में पुलिस काम कर रही हैं मामले के उद्भेदन पुलिस शीघ्र करेगी।