Baliyapur News: बीबीएम कॉलेज में भाकपा माले पार्टी का प्रखंड सम्मेलन संपन्न

Baliyapur News:

Baliyapur News:

Baliyapur News: कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी, संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय विकास पर हुई चर्चा

Baliyapur News: आज बीबीएम कॉलेज के आनंद महतो सभागार में भाकपा माले पार्टी का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के पूर्व विधायक एवं पोलित ब्यूरो सदस्य आनंद महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उपस्थित रहे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, प्रतिवेदन पर हुई चर्चा

सम्मेलन की शुरुआत शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके पश्चात गणेश महतो द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें 25 प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी। इस दौरान संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कमिटी का गठन एवं प्रखंड सचिव का चुनाव

सम्मेलन के पर्यवेक्षक श्रीराम विश्वकर्मा की देखरेख में प्रखंड कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर बलियापुर पूर्वी के गणेश महतो को सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव चुना गया। साथ ही, प्रखंड कमेटी में कुल 51 सदस्यों का गठन किया गया और प्रखंड कार्यालय सचिव के रूप में देवाशीष पांडे को नियुक्त किया गया।

सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो, जिला सचिव बिंदा पासवान, सह सचिव कार्तिक प्रसाद, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी समेत अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों में अविनाश महतो, मंगल महतो, आनंद महिपाल, शीतल दत्ता, दिलीप महतो, रोहित महतो, सीमा देवी, राजा राम रवानी, सुधीर महतो, भोजोहरी महतो, मजीद खान, राजेश रविदास, रघुनंदन सिंह, राम प्रसाद रजवाड़, हीरालाल मोदक, चंदन भूमिहार, राजा राम रजक, राधेश्याम रजक, अशुपति महतो, अप्पू मिश्रा, संतोष रवानी, काशीनाथ मॉडल, कृष्णा दा, बिस्वजीत दत्ता, रफीक अंसारी, असित चटर्जी, आलोक कुमार, माधव बावरी, कमल बावरी, सुरजीत चंद्र, अर्जुन महतो, अरविंद महतो, युधिष्ठिर महतो, विजय राम, राजेश बेरवा, ध्रुव महतो, प्रेम महतो, सुनील महतो, संजय महतो, जयपाल महतो, आनंद लाल महतो और शेखर महतो शामिल थे।

इस सफल आयोजन में संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिससे पार्टी को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा सके।