Sunday, September 8, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालबीसीसीएल के एरिया बारह की महिला संगठन दृष्टि व दीक्षा के सौजन्य...

बीसीसीएल के एरिया बारह की महिला संगठन दृष्टि व दीक्षा के सौजन्य से संचालित नि:शुल्क कोचिंग स्कूल को किय गया स्टडी टेबल तथा दीवार घड़ी भेंट

बराकर । बीसीसीएल व एरिया बारह की महिला संगठन दृष्टि तथा दीक्षा द्वारा बेगूनिया कॉलोनी में महिलाओं द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग स्कूल में स्टडी टेबल तथा दीवार घड़ी भेंट किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बीसीसीएल एरिया बारह की महिला संगठन दीक्षा तथा दृष्टि सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है तथा जरूरत के हिसाब से लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है । इसी क्रम में महिलाओं द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग स्कूल में स्टडी टेबल दीवार घड़ी तथा बच्चों के बीच कॉपी कलम तथा चाकलेट वितरण किया गया । इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने बताया कि सामाजिक कल्याण किसी भी समाज का एक महत्वपूर्ण पहलू है ।समाज कल्याण का तात्पर्य है कि उन लोगों की सहायता करना जो जरूरतमंद है । विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अपनी सेवा प्रदान करने में महिला संगठन सदैव तत्पर रहती है । इसी क्रम में बराकर स्थित निशुल्क कोचिंग स्कूल जो बेगूनिया कॉलोनी बीसीसीएल की कुछ महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है । जहां गरीब तबके के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं के लिए स्टडी टेबल तथा दीवार घड़ी प्रदान किया गया । ताकि उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । इस पहल के माध्यम से समिति द्वारा शिक्षा को बढ़ावा दिया गया । ताकि उन बच्चों का जीवन सकारात्मक रूप से प्रभावित हो सके और वह अपने सपनों को साकार कर सके । इस अवसर पर संगठन की सभी महिला सदस्य उपस्थित थी ।

ये भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023