धनबाद जिला के मुनीडीह पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत बीसीसीएल महुदा क्षेत्र के मुरुलीडीह में 13 नंबर में भू, धसान के बाद अब मुरुलीडीह गांव के नीचे टोला में एक घर के दरवाजे पर भू-धसान से एक बड़ा गड्डा हो गया है जिसके कारण मुरुलीडीह गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि मुरुलीडीह गांव के आस पास बीसीसीएल कंपनी के माध्यम से वर्षों पूर्व बड़े पैमाने पर कोयला का खदान चलाया गया था उसके बाद बालू की भराई नहीं करके खुला छोड़ दिया गया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला मुरुलीडीह के मोती महतो के घर के सेट बाहर दरवाजे में अचानक सैकड़ो फूट का गौफ एक बड़ा सा गड्डा हो गया है। बताया जाता है की उस समय एक महिला लक्ष्मी देवी सुबह सुबह झाडू लगा रही थी तभी एक आवाज के साथ गोप बना जिसमें महिला लक्ष्मी देवी समाने लगी हल्ला करने पर ग्रामीणों ने तुरंत महिला को निकाला देखते ही देखते गड्डा बहुत अंदर तक चला गया और उससे पानी निकलने लगा। सूचना पाकर धनबाद सांसद ढुलू महतो के बड़े भाई एवं सांसद प्रतिनिधि सह भावी विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो उर्फ शरथ महतो मुरुलीडीह गांव पहुंचे और स्थिति को देखते हुए एरिया के महाप्रबंधक और डीटी से फोन पर बात करते हुए कहा की आप जल्द से जल्द आए और तत्काल पीड़ित लोगो की समस्या का समाधान करे, तत्काल पीड़ितों को आवास मुहैया कराने की बात बीसीसीएल प्रबंधक से हुई। कुछ घंटो बाद बीसीसीएल के पदाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया और तत्काल गड्ढे की भराई करने और पांच पीड़ितों को बीसीसीएल के बने आवास मुहैया कराने का आदेश देते हुए इलाके का सर्वे करने की बात कही गई हैं।
भू धसान के स्थान से पचास मीटर दूरी पर है धनबाद बोकारो एनएच 32 मुख्य मार्ग
धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड के महुदा में भू, धसान का सिलसिला जारी है मुरुलीडीह में भू धसान के बाद अब तेलमोचो के बड़ तर में ग्रामीण सड़क किनारे तीन फीट चौड़ा और अंदर नीचे तक गहरा भू धसान से एक गोफ (गड्डा) बन जाने पर ग्रामीण भयाबित हो गए है। धनबाद, बोकारो फोर लेन सड़क से लगभग महज पचास मीटर की दूरी पर तेलमोचो बड़ तर में ग्रामीण पथ के किनारे नाली के सामने भू धसान से एक बड़ा सा गोप (गड्डा) बन गया है। जिसमे नाली का सारा पानी बने गड्ढे में गिर रहा है। गांव के बैजनाथ महतो ने बताया कि आस पास बहुत दिन पहले बीसीसीएल का कोलयरी चला था कंपनी ने उस समय यदि बालू की भराई कर देता तो शायद इस तरह का भू धसान नही होता। मालूम हो की जिस जगह भू धसान हुई है वो घनी आबादी वाला जगह है और वही बगल में लगभग पचास मीटर दूरी पर धनबाद बोकारो एनएच 32 मार्ग भी है। घटना के बाद बीसीसीएल के कोई भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ने पहुंच कर स्थिति का जायजा अभी तक नही लिया है यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में धनबाद बोकारो एनएच 32 के अलावा तेलमोचो गांव में भू धसान से कभी भी जान माल की क्षति हो सकती है।