BOKARO | देश के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना कलोत्सव का मुख्य उद्देश्य:डॉ संध्या पुरेचा

संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष व BSL के अधिकारियों ने किया अमृत युवा महोत्सव का उदघाटन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

BOKARO | बुधवार को सेक्टर -2 कला केंद्र में अमृत युवा महोत्सव का उद्घाटन संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पूरेचा बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद, पद्मश्री उमाकांत गुंडेचा, संजय चौधरी, नंदलाल नायक सहित अन्य अतिथि कलाकारों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉक्टर संध्या पुरेचा ने संगीत नाटक एकेडमी के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए संगीत नाटक अकादमी द्वारा देशभर में अमृत युवा कलोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में झारखंड के बोकारो में यह आयोजन हो रहा है इसमें झारखंड के कला दलों के साथ ही विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने संगीत नृत्य नाटक आदि विद्या में अपनी प्रस्तुति दी। उत्सव के पहले दिन पश्चिम बंगाल से आए सिद्धार्थ बोस व अभिषेक गुप्ता ने प्रस्तुति दी, इसके बाद मानभूम शिव शक्ति एवं पाइक कला केंद्र के कलाकारों ने पाईका निर्त्य का जलवा विखेरा। मध्य प्रदेश के कलाकारों ने कर्मवीर सिंह राजपूत के निर्देशन में हिंदी नाटक इंकलाब का सैलाब मंचन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मंच संचालन राजश्री जयंती ने किया मौके तपन पटनायक खोरठा गीतकार विनय तिवारी, लोक गायक ध्रुव चौबे, समाजसेवी, आशुतोष चौबे, राजीव तिवारी, डॉ केदार सिंह पंचानन, अजीत महतो , रुपेश तिवारी, राजरंजन तिवारी, रुद्रप्रताप तिवारी, मोहित तिवारी, सचिन तिवारी, तन्मय तिवारी, प्रेम तिवारी इत्यादि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *