Cobra in Katras || संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी के सचिव व वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह ने सुरक्षित एक भारतीय नाग ( कोबरा ) को रेस्क्यू किया। लिलोरी मंदिर समीप पार्क अर्धनिर्मित जल मीनार में एक बड़ा भारतीय नाग (कोबरा) को देखकर मजदूर भाग खड़ा हुए।सांप होने की सूचना संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्रत कुमार को दिया गया, उन्होंने अविलंब वन विभाग को सूचित कर राणा प्रताप सिंह को मौके पर भेज कर सुरक्षित रेस्क्यू करवाया ।सांप को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, लोगों की भीड़ जमा हो गई।
राणा प्रताप ने बताया की ये एक जहरीला भारतीय नाग ( कोबरा) है, जिसमें न्यूरोटाकसीन जहर पाया जाता है। ठंड के मौसम से पहले सांप गर्म जगह की तालाश कर रहे है, जिस कारण से इनका दर्शन हो रहा है।बहुत सारी सांप से जुड़ी जानकारी भी साझा किया गया। जंगल और जंगली जीवों की रक्षा हेतु अपील किया गया। मौके पर संस्था के अन्य सदस्य राज दुबे, संदीप मंडल, तुषार मंडल, राहुल, प्रेम ,राज कॉल , मौजूद थे। सांप को रात्रि में ही सुरक्षित जंगल में रिलीज कर दिया गया ।