RANCHI | झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज का मुंबई इंडियंस की आईपीएल ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है. मुंबई इंडियंस का आईपीएल ट्रायल अगस्त में इंग्लैंड में होना है. इस आईपीएल ट्रायल में रॉबिन मिंज भी इंग्लैंड जायेंगे. रॉबिन महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने लगातार डॉट इन के संवाददाता से बताया कि वो विकेटकीपिंग भी करते हैं. उन्हें माही का विकेटकीपिंग का तरीका बहुत अच्छा लगता है. कहा कि जिस तरह से वह सूझबूझ के साथ खेलते हैं, वह देखना अद्भुत है.
Related Posts
दामोदरपुर में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट || निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मैच का किया उद्घाटन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : शनिवार को धनबाद जिले के दामोदरपुर…
DHANBAD : धनबाद जिला फुटबॉल लीग-जेएफसी मैथन बनाम मुगमा एफ क्लब के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर हुआ समाप्त
इस अवसर पर कृष्णा सिंह एक्स स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजर डीवीसी मैथन, पूर्व खिलाड़ी राम सुधिष्ट राम, के के सिन्हा, विक्रम सिंह, सुभाष आड्डी, आनंदी चौहान, अशोक सिंह, भगवान रवानी उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका सूदन लाल सोरेन, चिंटू हाजरा, हेमलाल टुडू, जेभीयार टुडु ने निभाया।
SPORTS : हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की छुट्टी, MI का बड़ा फैसला
हालांकि, इस फैसले को लेकर अभी मुंबई इंडियंस की ओर से आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है. रोहित शर्मा साल 2013 से ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे और पिछले 10 साल में वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक गिने जाते थे. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद से ही ये अंदेशा लग रहा था कि रोहित इस बार आईपीएल में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.