डॉ विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती| दिनांक 15 सितंबर 2024 को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारत रत्न सर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेशरैया की जयंती सह अभियंता दिवस पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि आज के बच्चे ही भारत के भविष्य हैं ।इन्हें गढना एवं प्रतिभावान बनाना हमारा दायित्व है । गणित विषय का संबंध हमारे मनऔर मस्तिष्क से है। गणित से ही सृजन का कार्य संभव होता है एवं हमारे अंदर सकारात्मक विचार उत्पन्न होता है। प्रायः देखा जाता है कि गणित पर नियंत्रण सारे विषयों पर नियंत्रण का घोतक है। प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें सीनियर ग्रुप में मध्य विद्यालय पासी टांड़ का छात्र प्रतीक कुमार 94% अंक लाकर प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेतुलमारी का छात्र राजवीर सिंह 90% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सीनिडीह की छात्रा जूही कुमारी 80% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही।जूनियर ग्रुप में टाटा डीएवी सिजुआ का छात्र आदित्य कुमार एवं गुजराती हिंदी मध्य विद्यालय कतरास का छात्र युग आर्य 100% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे ।धनबाद सेंट जेवियर तेतूलमारी का छात्र अभय कुमार 91% अंक लाकर दूसरे स्थान पर एवं डेफोडिल्स बचपन स्कूल की छात्रा परिधि कुमारी 89% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे । सभी सफल छात्र-छात्राओं को संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुभाष ऋषि ,मनोरमा देवी ,रूपा महतो ,शैलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार निषाद आदि का सराहनीय योगदान रहा। डॉ. विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती
Related Posts
KAPURIA | स्वर्गीय मनसू महतो के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत:रतिलाल टुडू
KATRAS | बाघमारा विधानसभा अंतर्गत कपूरिया मोड़ में झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय मनसू महतो के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में झारखण्ड मुक्ति…
KATRAS | गोबिंदपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा समागम सह शताब्दी समारोह कार्यक्रम को लेकर बाघमारा, माटिगढ़ा, कतरास, नवागढ़, सोनारडीह आदि क्षेत्रों में चलाया गया जनजागरण अभियान
KATRAS | 6 अगस्त को धनबाद के गोबिंदपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा समागम सह शताब्दी समारोह कार्यक्रम को लेकर बाघमारा,…
KATRAS I पूर्व मंत्री ओपी लाल की माता का निधन की खबर सुन पहुंचे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, दी श्रद्धांजलि
शनिवार की सुबह माँ लिलोरी मंदिर मुक्तिधाम में की जायेगी दाह संस्कार KATRAS I जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश…