Ad
VK Tutorials

डीएमएफटी फंड से लगभग 1.80 करोड़ की लागत से बनेगी 1.56 किलोमीटर की सड़क, सांसद प्रतिनिधि  ने किया शिलान्यास

तेतुलिया -2  पंचायत में डीएमएफटी फंड से बनने वाले सड़क का हुआ शिलान्यास

धनबाद जिला अंतर्गत महुदा क्षेत्र के तेतुलिया -2 पंचायत में डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो  ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तेतुलिया -2 भाटडीह बस्ती  से लेकर दामोदर नदी शमशान घाट तक बनने वाली लगभग 1.80 करोड़ की लागत से बनेगी 1.56 किलोमीटर की सड़क का पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर शिलापट का अनावरण कर किया शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  ने कहा कि जब गांव का विकास होगा तभी राज्य का विकास होगा। सड़क बनने से गांव के साथ-साथ  ग्रामीणों का विकास होगा।

तेतुलिया -2 पंचायत को अपना घर मानते है – शत्रुघन


वही सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो ने कहा कि आपलोगो के आर्शीवाद से लगातार तीन बार विधायक बने ढूल्लू महतो आज फिर से आपलोगो के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत से धनबाद के सांसद बने है।  उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मैं राजनीतिक कर रहा हूँ , तब से तेतुलिया -2 पंचायत को अपना घर मानते है। इस पंचायत के जो सभी समस्या हुआ है या मेरे पास पहुँचा है , जैसे भी गया हो जो लोग ने पहुंचाया है, उसका निदान मैने तुरंत किया है। मुझे पता है इस क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत अधिक थी। यहां कि माता बहने दामोदर नदी जाती थी पानी लाने के लिए । जैसे ही पता चला तत्कालीन विधायक जी को उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेते हुए लगभग 10 डीप बोरिंग देकर यहां कि माता बहनों का कष्टों का दूर करने का काम  किया ।

पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पर भड़के सांसद प्रतिनिधि

सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कि जलेश्वर महतो पूर्व में पीएचडी मंत्री रहे परंतु यहां माता बहनों के कष्टों का अनदेखा किया और हमारे माता – बहनों को कष्ट में रहने दिया । पीएचडी मंत्री रहकर यहाँ के जनता को लूटने का काम किया है। अंत में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जो भी समस्या होगा उसका निस्पादन हर हाल में करेंगे। अब आपलोगो का आवाज दिल्ली संसद भवन में गूंजेगा । आपलोगों का समस्या दिल्ली संसद भवन में उठेगा। वहीं रोड संवेदक को रोड़ बनाने को लेकर कोई कोताही बरतने की चेतावनी भी दिया ।मौके पर मुख्य रूप से तेतुलिया 2 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदर कुमार मिश्रा , उपमुखिया प्रतिनिधि पवन तिवारी, मंडल अध्यक्ष कार्तिक महतो , हराधन गयाली,शिबु हजारी, विष्णु हजारी , प्रकाश हजारी ,अभिमन्यू देशवाली, विजय प्रमाणिक , विधान तिवारी , जीवन प्रमाणिक , साधन हजारी , राजकुमार हजारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित थे।