पाटलीपुत्र हॉस्पिटल धनबाद ही नहीं पूरे देश में करे नाम रौशन:टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो
DHANBAD | धनबाद के प्रख्यात चिकित्सक डॉ पीएन गुटगुटिया के द्वारा सन 1973 में स्थापित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, वर्तमान में पाटलीपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (यूनिट ऑफ पाटलिपुत्र नर्सिंग होम) के 50 वर्ष पूरे होने पर इस पूरे वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसे पूरे वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक मनाया जायेगा। घोषणा के अनुसार 1 साल तक प्रत्येक माह के 15 तारीख को विभिन्न विभागों की नि:शुल्क चिकित्सक परामर्श एवं जांच की जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजन के अंतर्गत गुरुदृारा गुरु सिंघ सभा, गुरु नानक पुरा धनबाद एवं पाटलीपुत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में मस्तिष्क रोग, फेफड़ा रोग एवं कैंसर रोग संबंधित कैंप आयोजित किया गया। जिसमें पाटलीपुत्र अस्पताल मस्तिष्क रोग विभाग के डॉक्टर डा. वैभव कुमार उपस्तिथ थे। कुल 122 मरीजों का नि:शुल्क परामर्श किया गया। तथा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन एवं केलोस्ट्रोल, की जाँच की गई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्तिथ थे। टुंडी विधायक ने कहा की पाटलीपुत्र हॉस्पिटल धनबाद ही नहीं पुरे देश में अपना नाम रौशन करे ताकि मरीजों को अच्छी स्वस्थ सुविधा धनबाद में भी मिले। एवं डा. निर्मल ड्रोलिया, डा. सतीश चंद्र, डा. निखिल ड्रोलिया, डा. विदिशा ड्रोलिया, डा. वैभव कुमार ने शुभकामनाएं दिए। अस्पताल के प्रमुख डा. निर्मल ड्रोलिया का कहना है की अस्पताल के 50 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में पुरे इस वर्ष माह के 15 तारीख को नि:शुल्क विभिन्न विभागों चिकित्सा परामर्श तथा जाँच की व्यवस्था रहेगी। इस कैंप में गुरुदृारा श्री गुरु सिंघ सभा, गुरु नानक पुरा धनबाद अध्यक्ष बलबीर सिंघ, सचिव राजेंद्र सिंघ चावला एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पाटलीपुत्र अस्पताल के राहुल मेहरोत्रा ने किया, तथा अस्पताल के बिनोद प्रसाद गुप्ता, राजेश जगनानी, राकेश बर्णवाल, राम बाबू, साकिब हसन, पवन सिंह, देबीलाल कुम्भकार, अबुसॉद अली, एवं सुमित सिंह उपस्थित थे।