धनबाद : झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा आगामी 28 दिसंबर को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास को जाम करके रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय मोर्चा की आज बड़ा जमुआ मैदान बरवड्डा में हुई बैठक में ली गई। बैठक की अध्यक्षता नीलांबर रोजगार एवं संचालन नवीन चंद्र सिंह व राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मोर्चा राज्य कई सदस्य निरंजन कुमार दे व सुशील कुमार पांडेय भी मुख्य रूप से उपस्थित थें। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की हेमंत सरकार सहायक अध्यापक अध्यापिका के साथ दोहरी नीति अपना रहे हैं राज्य के 62000 सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं का मानसिक एवं शारीरिक शोषण यह सरकार कर रही है। विद्यालय में बिना टीईटी एवं अन्यथा परीक्षा का शिक्षकों की नियुक्ति का 9300 -34800 रुपए का वेतनमान दिया जा रहा है जबकि पुराने 20 वर्षों से सेवारत टीईटी, सीटीईटी एवं आकलन परीक्षा उत्तर सहायक अध्यापकों को वेतन देने में सरकार एवं अधिकारियों को कानूनी एवं तकनीकी परेशानी हो रही है। यह सरकार की गंदी मानसिकता और दोहरे चरित्र को प्रमाणित करता है। हेमंत सरकार के द्वारा 2019 में विपक्ष के नेताओं के तौर पर झारखंड के पारा शिक्षकों से महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 3 महीने के के भीतर वेतन देने का वादा किया था। किंतु सरकार के 4 वर्ष बीतने को है उक्त वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। ऐसे में इस मामले को लेकर वह 19 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। उसके बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली तो आगामी 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास को जानकर अनिश्चितकालीन घेराव शुरू करेंगे।बैठक में धनबाद के जिला प्रतिनिधि नरेश महतो,अभिराम मुर्मू , संतोष कुमार,अनिल राजवंशी,संजय कुमार, नंदलाल महतो, नंदकिशोर महतो,मंजूर आलम,ताहिर अंसारी, नारायण दत्त,मोहन कुंभकार,राजीव सिंह , कमलेश साहू,लोचन साहू,श्याम सुंदर गोस्वामी,आनंदपुरी तथा ललित चौधरी आदि शामिल थें।
Related Posts
भाजपा किसान मोर्चा ने मनईटाँड सब्जीबगान में चलाया पौधरोपण का कार्यक्रम
धनबाद : भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर किसान मोर्चा के द्वारा मनईटाँड सब्जीबगान में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। किसान…
अवैध कोयला लदी हाईवा को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा, केंदुआडीह थाना को किया गया सुपुर्द
धनबाद : गुरुवार को कुसुंडा क्षेत्र के गोधर चेक पोस्ट से बिना कागजात के अवैध कोयला लदा हाइवा संख्या जेएच02एयू/5243…
सरयू राय ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर मढ़ा एक और घोटाले का आरोप, हेमंत से की शिकायत
आश्चर्य है कि मंत्रिपरिषद द्वारा पारित संकल्प के आधार पर JMHIDPCL द्वारा प्रकाशित निविदा द्वारा चयनित आउटसोर्सिंग कम्पनी का पैनल मंत्री ने स्वयं रद्द कर दिया और मंत्रिपरिषद को सूचित किये बिना अपने स्तर पर ही उन्होंने विज्ञापन निकालकर एजेंसी नियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन और अस्पताल के अधीक्षकों को दे दिया.