DHANBAD | बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना पूर्व भाजपा विधायक प्रतिनिधी प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने जैसे कुकृत्य के खिलाफ सैंकड़ों कांग्रेस जनों ने मध्य प्रदेश के भाजपा के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन रणधीर वर्मा चौक पर किया ।इसके पहले सभी कांग्रेस जनों ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय से हाथ में पुतला तख्ती बैनर लेकर जुलूस निकाला पैदल मार्च करते हुए रणधीर वर्मा चौक तक नारा लगाते हुए पहुंच कर पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी में न कोई संस्कार है न कोई विचारधारा ये पार्टी सिर्फ पूंजी पतियों की है जो अंग्रेज के समान भारत में सिर्फ व्यापार करना जानती है इस पार्टी के लोग आम आदमी को कीड़ा मकौड़ा समझती है, शुक्र है आज सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आ गई की किस तरह पूर्व भाजपा विधायक के प्रतिनिधी प्रवेश शुक्ला फूट पाथ पर एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा है और भाजपा के एक एक लोग यहां तक की मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ये साबित करने में लगे है की प्रवेश शुक्ला भाजपाई नहीं है जबकि हकीकत देश की जानता जानती है। अविलंब अगर इस पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा नहीं सुनाई गई तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आन्दोलन को बाध्य होगी। शिवराज सिंह चौहान का प्रवेश शुक्ला के प्रति सहानुभूति ये दर्शाती है की भाजपा गांधी विचार धारा के विरोधी है क्योंकि गांधी विचार धारा के लोग इतना घिनौना काम कभी नहीं कर सकतें मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, सीता राणा, माला झा ,झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस सचिव शमशेर आलम, रामगोपाल भुवानिया, राजीव रंजन, अशोक कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह योगी,राजेश्वर यादव,नवनीत नीरज, महेंद्र कुमार दुबे , करीम अंसारी, इरफान खान चौधरी, अछयवर प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, पार्थ,वकील बाउरी, तिरगुनायत, टीपी पांडेय, जावेद रजा, सरफुद्दीन अंसारी, दिनेश यादव,गोपाल कृष्ण चौधरी, दिलीप मिस्र, कपिल देव प्रसाद, बिनोद शर्मा, संजय जयसवाल, संतोष राय, बाबू अंसारी, जियाउल हुसैन, गुड्डू खान, भोला राम, राजू दास, सरफराज आलम, शहजादा हुसैन, मसूद आलम, फैज अहमद रिजवी, सावन सुमन, रोहित भाई, रेखा साव, इम्तियाज अली, संतोष यादव, जयप्रकाश चौहान, मनोज हाड़ी, मृत्युंजय सिंह, गैरूल हसन, रवी चौबे, चांद खान, जितेश सिंह, अफजल खान, अनू चौहान, पिंटू तुरी, गयासूदिन, दुर्गा रवानी, बंटी दास, शाहरुख साहब, सुरज वर्मा, गौतम पासवान, राहुल राज, शुकदेव हांसदा,प्रीतम रवानी, निवारण महतो, निवास रजवार, अजित जायसवाल एवं, गोपाल धारीमुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD: पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के लिए उपयोगी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार को अतिथियों, दिव्यांग बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर में दिव्यांग बच्चों के बीचआर्ट, क्राफ्ट, डांस, ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।
DHANBAD | DC ने योजनाओं की धीमी गति पर जताई चिंता, तेजी लाने का दिया निर्देश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | डीसी संदीप सिंह ने योजनाओं के…
DHANBAD | काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की काव्य गोष्ठी में कविताओं की बौछार ने लुभाया श्रोताओं को
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के…