
DHANBAD | पूर्व सांसद और मासस के संस्थापक एके राय का 88वां जन्मदिन 15 जून को श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुगमा व कलियासोल क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुगमा मोड़ स्थित मासस कार्यालय में अयोजित समारोह में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्वर्गीय एके राय की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. अरुप चटर्जी ने कहा कि राय साहब मजदूरों के मसीहा थे. उन्होंने मजदूरों के प्रति अपने कर्तव्य व दायित्व के साथ कभी समझौता नहीं किया. उनके हक के लिए अंतिम समय तक लड़ते रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से राय साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. समारोह में बासुदेव डे, गणेश बाउरी, सुरेश दास, अमित मंडल, नयन सूत्रधार, अदमोली अंसारी, पंचानन, साधन मंडल, आदि उपस्थित थे.