कहा-नहीं जाएंगे कोहिनूर मैदान
DHANBAD | नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथ दुकानदार गुस्से में हैं. अभियान के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने 22 जून को निगम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों का कहना था कि निगम मनमानी कर रहा है. सड़क पर दुकान लगाने के एवज में हर दिन 20 रुपए टोकन शुल्क लिया जा रहा है. निगम के कर्मी मुफ्त में सब्जी और फल भी ले जाते हैं. इसके बावजूद अचानक बोला जाता है कि सड़क किनारे से दुकान खाली करो. उन्हें हीरापुर कोहिनूर मैदान में सामान बेचने को कहा जाता है, जो कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भला बरटांड़ का आदमी हीरापुर सब्जी क्यों खरीदने आएगा. कोहिनूर मैदान में बने नए वेंडिंग जोन में 192 दुकानदारों के बैठने की जगह है, जबकि शहर में 10 हजार स्ट्रीट वेंडर है. ऐसे में सभी को एक ही स्थान पर बसाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग सड़क से दुकान खाली कर देंगे, लेकिन जहां सब्जी, फल या खाने-पीने के सामान बेचते हैं, उसके आसपास निगम सुरक्षित स्थान मुहैया कराए. प्रदर्शन के बाद फुटपाथ दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार से मिला और अपनी बात रखी. प्रकाश कुमान ने नगर आयुक्त से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद फुटपाथ दुकानदार लौट गए. ज्ञात हो कि निगम ने गुरुवार केा हीरापुर, पुलिस लाइन और बरटांड में अभियान चलाकर सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को कोहिनूर मैदान में सामान बेचने को कहा. इस पर दुकानदार भड़क गए.