
DHANBAD | बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार 15 जुलाई को एक महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना महिला डायमंड क्रॉसिंग रेलवे क्वाटर संख्या 264जे की है. शनिवार को अचानक लोगों ने राजेश तुरी की पत्नी 25 वर्षीय डोली देवी का शव फंदे से झुलते देखा. जिसके बाद फौरन पति को इसकी सूचना दी गई. इधर सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पड़ोसियों के मुताबिक घेरलू विवाद में डोली देवी ने आत्महत्या की. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. मृतका सास, ननद और पति के साथ रेलवे क्वाटर में रहती थी. महिला का मायका बोकारो में है.