धनबाद: सोमवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के रिटायर्ड और पेंशनर्स संगठन का 11 वां वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग लूबी सर्कुलर रोड, उत्सव भवन में संपन्न हुआ ।
सम्मेलन में सभी सदस्य एकजुट होकर समस्याओं से अवगत होने और उनके लिए हो रहे कार्य पर विचार विमर्श किए । इस दौरान बाहर से आए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सचिव ने बताया कि विगत 11 सालो के हुए कार्यों सहित आगे किस तरह से कार्य करने हैं इस पर चर्चा की गई, बैंक ऑफ़ इंडिया के पेंशनर्स एंड रिटायर्ड संगठन हमेशा सभी कर्मियों के हित में कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी, बैंक ऑफ़ इंडिया के करीब 17,000 पेंशनर और रिटायर सदस्य हैं वहीं अलग-अलग अन्य बैंक को मिलाकर कुल एक लाख 60 हजार सदस्य हैं जिनके हित में कार्य किए जाते हैं। संस्था विकलांग दिव्यांग व शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर कार्य करती है ताकि लोगों को समाज के प्रति जोड़ा जाए और जरूरतमंदों की मदद हो पाए ।