DHANBAD BAR ASSOCIATION ELECTION | अमरेंद्र सहाय पुनः चुने गए अध्यक्ष, जीतेंद्र एक बार महासचिव

धनेश्वर महतो बने उपाध्यक्ष, मेघनाथ चुने गये कोषाध्यक्ष, दीपक बने सहायक कोषाध्यक्ष, ब्रजकिशोर व केदार ने सहायक सचिव के पद पर मारी बाजी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | DHANBAD BAR ASSOCIATION में पिछले बार अध्यक्ष रहे AMARENDRA SAHAY उर्फ मुन्ना बाबू ने RADHESHYAM GOSWAMI को 317 वोटों से हराकर अबकी बार फिर बाजी मार ली। वहीं महासचिव रहे जितेंद्र कुमार ने भी विदेश दां को 109 मतों से हराकर जीत दर्ज की है।कोषाध्यक्ष एवं सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर भी पुरानी कमेटी ने हीं बाजी मारी। समर्थकों ने मतगणना परिसर के बाहर जमकर अमरेंद्र सहाय और जितेंद्र कुमार के समर्थन में नारेबाजी की और अबीर गुलाल उड़ाए, खूब पटाखे भी छोड़े।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही, परमेश्वर मंडल व चुनाव पदाधिकारी एससी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा, अरुण कुमार तिवारी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरेंद्र सहाय ने कहा कि यह उनकी नहीं अधिवक्ता मतदाताओं के विश्वास की जीत है. कार्यभार संभालते ही अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर पहले निदान करूंगा। महासचिव जितेंद्र कुमार ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बार के विकास की गति को और तीव्र करेंगे। युवा अधिवक्ताओं के मान-सम्मान से समझौता नहीं करेंगे। एसडीओ कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड का तत्काल निर्माण कराएंगे और अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था करेंगे।

किसे मिले कितने मत

अध्यक्ष पद: अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू , 957 (जीते) तथा राधेश्याम गोस्वामी 640, हरीश जोशी 107 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद : धनेश्वर महतो 587 (जीते) तथा पीके भट्टाचार्य 342 राजदेव यादव 324,सुबोध कुमार 303,अजय किशोर नारायण 139 वोट मिले।महासचिव पद:जितेंद्र कुमार 749 (जीते) तथा विदेश दां 640,अनिल कुमार 38,अंजनी कुमार झा 92,धीरेंद्र ब्रह्मचारी 47,राजेन्द्र गोप 128 वोट मिले।कोषाध्यक्ष पद:मेघनाथ रवानी 630(जीते) तथा मुकुल कुमार तिवारी 423,देव कुमार प्रसाद 85,जयदेव कुम्हार 70,कृष्ण बिहारी सहाय 182,मधुसूदन चक्रवर्ती 223,शिव कुमार प्रसाद सिंह 66 वोट मिले।सहायक कोषाध्यक्ष : दीपक शाह 684(जीते), तथा दिवाकर प्रसाद श्रीवास्तव 470,मुकुंद महतो313, परमेश्वर प्रसाद बारी 160 वोट मिले।संयुक्त सचिव प्रशासन: ब्रज किशोर कर्ण 536 (जीते) तथा अमित कुमार सिंह 484,अमल कुमार महतो 234,गजेन्द्र कुमार174साकेत सहाय 141,गोपाल जी पांडे 81,शशि चंद्र ठाकुर 37,संयुक्त सचिव लाइब्रेरी : केदार नाथ महतो 491 (जीते),नरेंद्र कुमार त्रिवेदी 452,मनोज कुमार पासवान 159,दिलीप कुमार प्रसाद 97,नीतू रानी 285,सुभाशीष चटर्जी 304 वोट मिले । गवर्निंग काउंसिल मेंबर में 51 प्रत्याशियों में 9 गवर्निंग काउंसिल मेंबर निर्वाचित हुए जिसकी मतगणना के उपरांत घोषणा शनिवार को हुई। जिनमें अनिल कुमार त्रिवेदी 414,राजन पाल 383, भारतीय श्रीवास्तव 357, लल्लन गुप्ता 346, रोहित राहुल वर्मा 336, विभास कुमार 332, पूनम कुमारी 313, विजय कुमार पांडे 286 और विश्वजीत मिश्रा 283 जीते।